धनतेरस पर्व को लेकर बाजार में बड़ी भीड़, व्यवस्था बनाने सड़क पर उतरे एसडीओपी व टीआई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धनतेरस पर्व को लेकर बाजार में बड़ी भीड़, व्यवस्था बनाने सड़क पर उतरे एसडीओपी व टीआई



धनतेरस पर्व को लेकर बाजार में बड़ी भीड़, व्यवस्था बनाने सड़क पर उतरे एसडीओपी व टीआई


सड़क पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को दी गई

चीनी एवं अन्य पटाखों का आयात बिना लाइसेंस पूर्ण से वर्जितमनमानी पर होगी कार्यवाही:एसडीओपी श्री आशुतोष

देवसर- धनतेरस वदीपावली पर्व के चलते बाजार में रौनक बढ़ गई जहां  सुबह से लेकर शाम तक भीड़ बनी रहती है। ऐसे में व्यवस्था बनाने के लिए जियावन पुलिस सुबह से ही पुलिस जवान तैनात व पेट्रोलिंग पार्टी गुरुवार शाम तक करती रही और वही शहर व पटाखा व्यवसायियों  के नियत स्थानों का  व दुकानों का जायजा लेते हुए पटाखा  दुकानों के संबंधित नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए एवं व्यवस्था का जायजा लेने लेने देवसर एसडीओपी व थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते ने सड़क पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को हिदायत दी गई वहीं यातायात व्यवस्था के बतौर बाइक में तीन लोग होने व बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले वाहनों के खिलाफ व मुह में मास्क लगाने की हिदायत दी गई और चालानी कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर को दीपावली है और वीते गुरुवार व आज शुक्रवार को धनतेरस का त्यौहार होने के बजह से भिड़ भाड उमड़ रही हैं।  जिसके चलते जाम की स्थिति भी बनी रहती है लिहाजा पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जियावन थाना पुलिस व्यवस्था में जुट गई है। गुरुवार को शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस नजर आई। यातायात व थानों की पुलिस में सिर्फ ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारते नजर आई बल्कि बीच सड़क पर लगी दुकानों को भी पीछे कराया गया जिससे दुर्घटना ना घटित हो सके। इसके अलावा चोर उचक्के पर भी नजर रखी गई पुलिस की चौकसी के कारण गुरुवार को शहर में लूटपाट की घटनाएं भी नहीं हुई वहीं लोगों को जाम का सामना भी नहीं करना पड़ा इस तरह की व्यवस्था दीपावली तक सुदृढ रहेगी। उसी क्रम में पटाखा व्यापारियों को भी 10 फीट की दूरी बनाकर दुकानों का संचालन लाइसेंस धारी दुकानदार बाल्टी में रेत , अग्निशामक जैसे पटाखों के संबंधित नियमों को मध्य नजर रखते हुए एवं मुंह पर मास्क लगाकर ही पटाखों का विक्रय करें एवं उन्हीं ग्राहकों को पटाखे दें जिनके मुंह पर मास्क हो और सामाजिक दूरी को बरतें  एवं अन्य कई बिंदुओं को निर्देश दिए गए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ