राज्यमंत्री श्री पटेल पहुंचे सीधी की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने जिले की जनसंख्या एवं आवश्यकतानुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्य बढ़ाने हेतु मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सहज रूप से अधिक से अधिक व्यक्तियों को मिले इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री पटेल द्वारा जिले में संचालित छात्रावासों की समीक्षा की गयी। उन्होने छात्रों की संख्या के आधार पर छात्रावासों की क्षमता बढ़ाने मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जब तक छात्रावासों की व्यवस्था नहीं होती तब तक सभी पात्र छात्रों को छात्रगृह योजना का लाभ दिया जाये। इसके साथ ही आवश्यकातानुसार किराये के भवनों में छात्रावासों को संचालित करने की कार्यवाही की जाये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने बताया कि विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजातियों को लाभ देने के उद्देश्य से शीघ्र ही प्रदेश में सर्वे का कार्य किया जायेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं समय-सीमा का ध्यान रखें
राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समय-सीमा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में कार्यों की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि जिन कार्यों की राशि निकाली जा चुकी है उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करायें। मंत्री श्री पटेल द्वारा जिले की सभी नल-जल योजनाओं के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि जिले से टीम बनाकर प्रत्येक नल-जल योजनाओं की जांच कराएं तथा उनमें आवश्यक सुधार कर प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित करें। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री ने अभियान चलाकर सभी पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि इस कार्य को पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाये जिससे पात्र व्यक्तियों को राहत प्रदाय की जा सकेगी। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि यह कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ किया जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को पूरी ऊर्जा के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सांसद श्रीमती रीती पाठक, विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल एवं विधायक चुरहट श्री शरदेंदु तिवारी द्वारा योजनाओं के प्रभारी क्रियान्वयन के लिए कहा गया है। उन्होने कहा कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को सहजता से मिले, इसके लिए ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक नियमित समीक्षा की जाये। सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा लोगों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जाये।
कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा तथा प्रत्येक स्तर पर नियमित समीक्षा कर सभी व्यक्तियों को लोगों को जनकल्याण योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत, वनमण्डलाधिकारी श्री एम.पी. सिंह, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री हर्षल पंचोली, गणमान्य नागरिक श्री इंद्रशरण सिंह चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ