अतिथि विद्वानों को विकल्प देने का कल अंतिम अवसर
प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों के आमंत्रण के लिए अतिथि विद्वान साप्ताहिक आमंत्रण प्रक्रिया 2020-21 अंतर्गत आवेदकों को उनके विषय में उपलब्ध समस्त रिक्त पदों का प्राथमिकता के क्रम में विकल्प देने का अवसर प्रदान किया जाता है। इसलिए विकल्प देने का रविवार 22 नवंबर अंतिम अवसर निर्धारित किया है। समस्त शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों से कहा गया है कि आवेदकों को मेरिट एवं प्राथमिकता के अनुसार महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा की अंतिम तिथि 23 नवम्बर
जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा के लिये छात्र-छात्राओं द्धारा कम आवेदन करने के कारण राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश, भोपाल द्धारा निर्देश जारी किये गये हैं कि अब आवेदन करने की तिथि 23 नवम्बर 2020 तक बढ़ाई गई है।जिला शिक्षा ने समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल तथा हायर सैकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि वे विद्यालय में अध्ययनरत अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को चयन परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने के लिये प्रोत्साहित करें ताकि जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली चयन परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी सम्मिलित हो सकें।
0 टिप्पणियाँ