कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंस में प्राथमिकता के विषयों पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंस में प्राथमिकता के विषयों पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश



कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंस में प्राथमिकता के विषयों पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश



कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेकर ने आज जबलपुर संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स से वीडियो कांफ्रेसिंग में प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय प्रभावी रूप से करें, क्योंकि इसकी दूसरी लहर की संभावना है। अत: अभी कोरोना जांच की संख्या बढ़ायें इससे कोरोना ट्रेंड का भी पता चलेगा और समय पर उपचार भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। 
कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने खरीफ उपार्जन व धान मिलिंग के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत खाद्यान्न का वितरण व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में चर्चा कर इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिये और कहा कि सभी पात्र किसान इस योजना से शत-प्रतिशत लाभान्वित हों।
उन्होंने वनाधिकार पट्टों की समीक्षा कर कहा कि इसमें जो विसंगतियां हैं उन्हें दूर कर वनाधिकार पट्टाधारी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ें। 
कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने पथ विक्रेता ऋण योजना की समीक्षा कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर को समय से ऋण स्वीकृति कराने के निर्देश दिये और कहा कि यदि किसी बैंक द्वारा स्ट्रीट वेंडर के ऋण स्वीकृति में देरी या लटकाने का काम करते हैं तो उनके रीजनल मैनेजर से बात करें और संबंधित बैंकर्स पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। सभी पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत ऋण स्वीकृत हों उन्हें योजना से लाभान्वित करें।
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उन्होंने खाद-बीज का भंडारण की समीक्षा कर कहा कि कोई व्यक्ति खाद-बीज में कृत्रिम कमी पैदा न करें, कृत्रिम कमी पैदा करने की इस प्रवृत्ति को प्राथमिकता से रोकें। मिलावटी व ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए प्रभावी कार्य करें और रबी के लिए समुचित मात्रा में बीज सुनिश्चित करायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ