कोरोना महामारी को लेकर कुसमी एसडीएम ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक
(संतोष तिवारी)सीधी/कुसमी।
सीधी जिले के कलेक्टर रविन्द कुमार चौधरी के निर्देश पर कुसमी एस डी एम आर. के. सिन्हा के द्वारा आज सोमवार को खंड स्तर के सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली गई है बैठक में कोविड 19 को लेकर विस्तृत से चर्चा की गई है आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के तेज फैलाव को रोकने एवं शादी ब्याह के मौके पर लगातार भीड़ भाड़ वाले स्थानो मे कर्मचारियो को निगरानी रखने जिससे महामारी के फैलाव को रोका जा सके को लेकर कुसमी खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की वैठक ली ग ई और उन्हे समझाइश दी गई है साथ ही एस डी एम श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों कोभी निर्देशित किया गया है कि वह विद्यालय ,बाज़ार स्थलों , ऑटो चालकों,बस चालको व्यापारियों, संचालित
बैंकों सहित भीड भाड स्थानो मे स्वास्थ विभाग के कर्मचारी लोगो की जांच करें, उनके सहयोगमे कुसमी पुलिश तैनात रहेगी,वही जनपद के प्रभारी अधिकारी को कहा गया है कि वह सचिवो को निर्देशित करे कि वो अपने अपने गांवो के लोगो को सूचना दे कि मास्क लगाकर ही किसी कार्यालय दुकान बाजार हाट एवं शादी व्याह के स्थानो पर उपस्थित हो।पुलिश के द्वारा लगातार अभियान चलाकर चेकिंग किया जायेगा और विना मास्क के लोगो की चालानी कार्यवाही की जायेगी ।बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, जनपद कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी ,पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग सहित खंड के समस्त विभागों के कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे जहां कोविड-19 को लेकर क्षेत्र में जन जागरण के साथ-साथ मास्क लगाने उस पर निगरानी रखने की बात एस डी एम कुसमी के द्वारा कही गई है।
0 टिप्पणियाँ