राजधानी में कोरोना को लेकर बरती जा रही सतर्कता
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये अधिक सतर्कता बरती जा रही है. शहर के मार्केट 10 नंबर में ठीक 8:00 बजे से दुकानों के शटर बंद होने लगे। व्यापारियों ने सामान देना बंद कर दिया। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने लोगों को और व्यापारियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी। साथ ही, व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह दुकानों के बाहर पूरा कॉरिडोर खाली रखें। सामने डोरियां लगा दें, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके। जैसा कि व्यापारी संघ और तमाम संगठनों ने पहले ही प्रशासन को सहमति दे दी थी कि वह रात को 8:00 बजे से ही बाजार बंद कर देंगे। वैसा ही आज देखने को भी मिला। राज्य सरकार ने रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था, लेकिन शनिवार को दिन क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शहर के व्यापारियों ने लिखकर दे दिया कि वह बाजार रात 8 बजे से बंद कर देंगे, लेकिन शराब दुकानें रात 10 बजे ही बंद की जाएगी। जिस क्षेत्र में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाया जाएगा। संक्रमण बढ़ने के चलते प्रदेश सरकार ने भोपाल सहित पांच जिलों इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। इस पर भोपाल क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में आम सहमति बन गई है। यहां व्यापारियों ने लिखित में बाजार 8 बजे से बंद करने की सहमति दे दी है।
0 टिप्पणियाँ