अ.भा.कालिदास समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित
उज्जैन ।
शुक्रवार को अखिल भारतीय कालिदास समारोह में अतिथियों के द्वारा संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता के सहभागियों को पुरस्कृत किया गया। एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार ‘ऋतुसंहार चित्रम’ वाराणसी उत्तर प्रदेश की डॉ.कनुप्रिया समुत्सुक प्रावृट् राजस्थान उदयपुर के श्री शरद भारती, ‘ग्रीष्मवर्णन सम्पूर्ण’ महाराष्ट्र नसीराबाद के श्री श्याम कुंडलीक कुमावत तथा महाकवि ‘कालिदास के ऋतुसंहार में मन की बात’ राजस्थान जयपुर के श्री विजय वर्मा को प्रदान किया गया। एक-एक लाख रुपये के पुरस्कार के साथ प्रशस्ति-पत्र, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसी तरह मूर्तिकला में एक लाख रुपये का पुरस्कार ‘श्रृंगारित आम्रवृक्ष’ शीर्षक से महाराष्ट्र के असोदा के श्री सालवे संतोष रामा को प्रदान किया गया। अखिल भारतीय कालिदास समारोह में विक्रम कालिदास पुरस्कार के चार व्यक्तियों को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में उज्जैन की डॉ.श्वेता पण्ड्या, हरियाणा प्रान्त पलवल के डॉ.राजकुमार मिश्र, दिल्ली की डॉ.रागिनी शुक्ला और जबलपुर मध्य प्रदेश की डॉ.सुमनलता श्रीवास्तव को प्रदान किया गया। इसी तरह राष्ट्रीय कालिदास निबंध प्रतियोगिता (संस्कृत) में तीन-तीन हजार रुपये का पुरस्कार शासकीय संस्कृत महाविद्यालय उज्जैन की मानसी उपाध्याय और हिन्दी में एलएडी महाविद्यालय नागपुर की तृप्ति विजय काशीकर एवं अंग्रेजी में महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वेदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के वेंकटेश अग्निहोत्री को पुरस्कार प्रदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ