समुदाय आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने एजुकेट गर्ल्स संस्था की शशक्त पहल
सीधी।
एजुकेट गर्ल्स सीधी द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गाव गाव में स्वयं सेवक(टीम बालिका) का समुदाय आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है एजुकेट गर्ल्स संस्था के संस्थापक सफीना हुसैन के निर्देशन में जिला अधिकारी मोहम्मद आरिफ,जिला कार्यक्रम अधिकारी शहनवाज खान, के मार्गदर्शन में प्रोग्राम असिस्टेंट प्रदीप द्विवेदी के द्वारा सीधी,में स्वयंसेवको का समुदाय आधारित शिक्षा (CBL)किस प्रकार से आयोजित करनी है समुदाय का सपोर्ट कैसे मिले इस सब विषय पर एक विस्तृत रूपरेखा का निर्माण कैसे करना है,सभी कार्य की एक योजना बनाना इस विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि एजुकेट गर्ल्स संस्था बालिकाओ को विद्यालय से जोड़ने, समुदाय आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार,और बालिका का ठहराव हो सके उसके लिए गाव गाव में टीम बालिका जो समुदाय के लिए कार्य करती है का गठन करते है ,कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि संस्था बालिका शिक्षा के लिए सतत अग्रसर है
0 टिप्पणियाँ