हरी झंडी दिखाकर रवाना किए कचरा गाड़ी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरी झंडी दिखाकर रवाना किए कचरा गाड़ी


हरी झंडी दिखाकर रवाना किए कचरा गाड़ी


हरी झंडी दिखाकर कचरे वाहनों को किया गया रवाना।
10 वर्ष बाद नसीब हुए कचरा वाहन

मझौली।
 मझौली को नगर परिषद का दर्जा मिले लगभग 10 वर्ष से ऊपर हो गया होगा इस दौरान कई सीएमओ नगर परिषद में पदस्थ हुए किंतु किसी की भी नजर स्वच्छता की ओर नहीं गई केवल निर्माण कार्य के रूप में भ्रष्टाचार किया जाता रहा । जब से नगर परिषद मझौली मैं मुख्य नगरपालिका अधिकारी  राजेश भदौरिया की पदस्थापना की गई है प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव दिखने लगा है जिस को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा नगर परिषद मझौली में दो कचरा वाहन क्रय कर नगर को स्वच्छ बनाने की कवायत तेज कर दी गई है क्रय किए गए कचरा वाहनों को  आज  9 नवंबर  2020  दिन सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष  रूबी सिंह  एवं  सीएमओ  राजेश सिंह भदोरिया द्वारा  हरी झंडी दिखाकर  नगर परिषद कार्यालय से  रवाना किया गया है  इस दौरान  नगर परिषद  के कर्मचारी अधिकारी लालजी सिंह,  अमित  सिंह,प्यूस सिंह इंजीनियर, राकेश जायसवाल, राजेन्द्र सिंह परिहार,महेंद्र दाहिया,विपिन सिंह , नरेंद्र मरावी, समय केवट, राजा राम साकेत, लालजी चौबे, एवं विदेश सिंह ,जगतभान यादव, मनी कुशवाहा, छोटे रजक, आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ