इंटरसिटी स्टॉपेज एवं बरचर नहर के पानी को गाँव गाँव तक पहुँचाने को लेकर हुई बैठक, कांग्रेस महामन्त्री के नृतत्व में हुई बैठक
(संतोष तिवारी)कुसमी।
भदौरा गाँव में आज रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के महामन्त्री आनन्द सिंह ददुआ के नृतत्व में भदौरा,निधपुरी,धुँआडोल ,पोंड़ी आदि गाँव के आधा सैकड़ा किसानों की उपस्तिथी में शक्तीपुंज इंटरसिटी स्टॉपेज,बरचर बांध नहर की सफाई,एवम बांध का पानी भदौरा,शंकरपुर निधपुरी तक पहुँचाने,बिजली वोल्टेज को बढ़ाने सम्बन्धी चर्चा की गई इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक एवम समाजसेवी इन्द्रपाल शुक्ला शंकरपुर ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कुँवर अर्जुन सिंह द्वारा बनवाये गए बांध के बनने से कई गांवों के किसानों लोगों का कुठिला तो भर रह गया है लेकिन कुछ गाँव के किसानो को बरचर बांध का पानी अभी भी नही मिल रहा है नहर बनाई गई लेकिन साफ सफाई के अभाव में नहर पट गयी है हम लोग बरचर बांध के पानी से सिंचाई कर पाने से वंचित हैं हमारे पूर्वज जमीन दिए थे रेल निकालने के लिए नाती पंती के सुख सुविधा के लिए लेकिन हमारे यहां से शक्तीपुंज, इंटरसिटी निकल जाती है 1 भी मिनिट अगर रुक जाए तो हम एवम हमारे बच्चों की सुविधा हो जाएगी ,बिजली का प्रकाश इतना कम है कि बच्चे अच्छे ढंग से पढ़ भी नही पाते ट्रांसफार्मर का वोल्टेज बढ़ाया जाय वहीं युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनय मिश्रा परासी ने कहा कि हर व्यक्ति आज अपने अधिकार को जानता है निश्चित रूप से रेलवे की वजह से आज कार्य एवम विकास प्रभावित है रेलवे बाहर से नही आई है भारतीय व्यवस्था के तहत रेलवे आई है बांध चाहे कुँवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब ,राहुल भैया या फिर शिवराज सिंह चौहान या फिर जो बनवाये लेकिन उस बांध का पानी का पैसा किसान देता है इसलिए बांध का पानी किसानों को मिलना चाहिए इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव करुणासिन्धु परौहा,रंगे जायसवाल,रमेश तिवारी,बैजनाथ मिश्रा,अरविंद सिंह ,बैकुंठ पटवा,प्रवीण सिंह,आनन्द बहादुर सिंह ,महेंद्र मिश्रा, लछमण जायसवाल, रामगरीब साकेत,बोड़ई साकेत,रमेश कोल (भदौरा सरपंच),संतोष गुप्ता,जगजीवन जायसवाल, महेश जायसवाल,रामशुमिरन प्रजापति,मुन्ना कोल,भैयालाल गुप्ता,रामदीन प्रजापति,नंदकिशोर पटवा,ददुली कोल,शैलेन्द्र जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, बारेलाल जायसवाल,बाबूलाल नाई, मोहन जायसवाल,लालमन प्रजापति,शिवमूरत जायसवाल, शिवकरण यादव,छोनी कोल,गेंदलाल कोल,सूरजभान जायसवाल, विशाले यादव,जयमलिया जायसवाल, रामलाल साकेत ,बुद्धसेन साकेत,इंद्रभान गुप्ता,अश्वनी तिवारी,अनिल रावत,रामसरोज रावत,सुनील गुप्ता,रजनीश रावत,रज्जन सिंह,कृष्णयोगी शुक्ला,राजेश यादव,मातादीन जायसवाल,बालकदास तिवारी,सुखराम साकेत,करमदीन साकेत,रामलखन साकेत,परसादे कोल,सुंदर गुप्ता,देवीदीन जायसवाल,राजरूप जायसवाल,बृजेश सिंह परिहार,रामप्रसाद गुप्ता,मुखरू प्रजापति सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ