प्रशांत भूषण ने सीजेआई के सामने किया सरेंडर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रशांत भूषण ने सीजेआई के सामने किया सरेंडर



प्रशांत भूषण ने सीजेआई के सामने किया सरेंडर 

नई  दिल्ली।
सीनियर वकील  प्रशांत भूषण ने   चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस.ए. बोबडे के सामने  सरेंडर जैसा करते हुए अपने ट्वीट पर खेद जताया है । बता दें कि भूषण ने यह ट्वीट 21 अक्टूबर को किया था। इसमें उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा CJI को स्पेशल हेलिकॉप्टर मुहैया कराए जाने के मामले में आलोचना की थी। वकील भूषण ने लिखा था, 'CJI एस.ए. बोबडे ने कान्हा नेशनल पार्क की यात्रा के लिए स्पेशल हेलिकॉप्टर की सेवा ऐसे वक्त ली, जब उनके सामने मध्यप्रदेश के विधायकों की अयोग्यता वाला मुकदमा लंबित है। मध्यप्रदेश सरकार का रहना या न रहना इसी मुकदमे पर निर्भर है।' प्रशांत भूषण ने बुधवार को इस ट्वीट पर खेद जताया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस छोड़कर शिवराज सरकार में मंत्री बनने वाले नेताओं की सीटों पर मतदान हुआ। शिवराज सरकार रहेगी या जाएगी, यह इस बात पर निर्भर है कि इन सीटों पर कौन जीतेगा। न कि CJI के कोर्ट में विधायकी को चैलेंज करने वाले लंबित याचिकाओं पर। मैं अपने ट्वीट में हुई गलती पर खेद प्रकट करता हूं।' इससे पहले भी ऐसे ही एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीनियर वकील प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त को उन पर 1 रुपए का जुर्माना भी लगाया था। भूषण को इससे पहले भी न्यायपालिका के खिलाफ दो ट्वीट के लिए दोषी ठहराया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ