भोपाल सेंट्रल जेल में जांच शिविर हुआ आयोजित
भोपाल.।
भोपाल सेंट्रल जेल में महिला कारागार बंदियों एवं सेंट्रल जेल भोपाल की महिला प्रहरियों का बैक्टीरियत वेजाईनोसिस (योनि संक्रमण)रोग की जांच हेतु आर.टी.एस. लाईफकेयर इंडिया प्रा.लि एवं सेंट्रल जेल भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में महिला चिकित्सकों के निर्देशन में जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन को करने का उद्देश्य बैक्टीरियत वेजाईनोसिस से होने वाले गंभीर रोगों से रोकथाम, बचाव जागरूकता एवं अन्य जानकारी से महिलाओं का अवगत कराना था। आर.टी.एस. लाईफकेयर इंडिया प्रा.लि. की बैक्टीरियल वेजाईनोसिस जांचने के लिए स्वयं जांच स्ट्रिप के माध्यम से कारागार महिला बंदियों की जांच की गई। इस शिविर में 112 कारागार बंदियों में संक्रमण की जांच की गई। नरोत्तम मिश्रा, मंत्री जेल एवं गृह विभाग मध्यप्रदेश एवं डी.जी जेल संजय चौधरी ने महिलाओं में इस गंभीर रोग से बचाव की दिशा में इस शिविर को करने में अपना आशीर्वाद प्रदान किया। संपूर्ण भारत में भोपाल सेंट्रल जेल प्रथम जेल है जिसने महिलाओं में इस प्रकार के गंभीर रोग की रोकथाम, निदान, उपचार हेतु प्रयास किया है। इस कार्यक्रम में आर.टी.एस. लाईफकेयर इंडिया प्रा. लि. के विशेषज्ञों का भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे, चिकित्सक प्रमेंद्र शर्मा, डॉ तनुजा सक्सेना, सोनाली, जया यादव, छाया गडवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ