बैंक प्रबंधक को लोगों ने दी विदाई , टमसार से कुसमी बैंक के लिए हुआ स्थानांतरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैंक प्रबंधक को लोगों ने दी विदाई , टमसार से कुसमी बैंक के लिए हुआ स्थानांतरण



बैंक प्रबंधक को लोगों ने दी  विदाई , टमसार से कुसमी बैंक के लिए हुआ स्थानांतरण



(संतोष तिवारी) सीधी/कुसमी।

वैसे तो टमसार बैंक में जबसे मध्यांचल ग्रामीण बैंक का संचालन हुआ तब से लेकर अब तक कई बैंक शाखा प्रबंधक आये और स्थानांतरित होकर 
चले भी गये  कब आये कब चले गए लोगों को ज्यादा मतलब भी नही था लेकिन एक ऐसे शाखा प्रबंधक कुमार आदित्य जो उपभोक्ताओ के साथ मधुर संबंध बनाकर किस तरह बैंक का संचालन किया जाता है लोगों के बीच अपनी छाप एवम पहचान  छोड़ गए हंसकर,मुस्कुराकर मिलना ,कोई भी परेशान न हो एक शाखा प्रबंधक होने के नाते कुमार आदित्य समस्याओं का निदान करने में काफी माहिर थे 3 सालों के सफर में उनके कार्यों से हर कोई  खुश था  टमसार के मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा टमसार में शाखा प्रबन्धक बतौर पदस्थ रहे कुमार आदित्य का गत दिवस उनका स्थानांतण टमसार से कुसमी मध्यांचल ग्रामीण बैंक के लिए हो गया था जिनके स्थांनातरण की जानकारी लगते ही लोगों के बीच काफी हताशा देखने को मिली जिसके बाद आज बैंक  स्टाफ एवम क्षेत्र के प्रबुद्धजनों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर शाखा प्रबंधक कुमार आदित्य को उनके कुशल कार्य को देखते हुए उन्हें स्थानीय समाजसेवी ,कर्मचारी,व्यापारियों एवम ग्रामीणों ने सम्मानित किया ज्ञात हो कुमार आदित्य 22 सितम्बर 2017 को बैंक का पदभार ग्रहण संभालने के बाद से ही उपभोक्ताओ के साथ अच्छा कार्य व्यवहार बनाकर शाखा प्रबंधक के रूप में कार्य किये जिनका नाम एवम छाप टमसार सहित आसपास के गाँव गाँव तक अच्छे बैंक शाखा प्रबन्धक के रूप में चर्चित हैं जिनको आज लोगों ने सम्माननित कर नम आंखों से उपहार,गुलदस्ते,गिफ्ट भेंटकर विदा किये इस दौरान लोगों की आंखे भी आंसुओ से डबडबा गई लोगों ने यही कहा कि अब ऐसे मैनेजर इस बैंक को न मिलेंगे इस दौरान विदाई समारोह में रामनरेश शुक्ला गोतरा,महेश  गुप्ता टमसार,समाजसेवी संतकुमार जायसवाल बजबई डॉ सी पी द्विवेदी भा ज यु मो अध्यक्ष प्रेमलाल जायसवाल,सेल्समैन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामशिरोमणि जायसवाल,वन विभाग लिपिक जगदीश तिवारी,रघुनाथ सिंह धुपखड़, प्रेसलाल यादव(वनरक्षक),महेंद्र जायसवाल, डॉ रामलाल साहू, आशीष गुप्ता,दीनू गुप्ता ,प्रकाश गुप्ता गोतरा,कामता मिश्रा पोंड़ी,कल्याण साकेत(शिक्षक),राजकुमार सिंह,यदुनाथ सिंह,सुरेश वर्मा,विमल साहू प्रमोद साहू प्रशांत पाठक,आदर्श पाठक,राकेश जायसवाल, जयभान जायसवाल, रामसजीवन साहू,विनोद साहू, नरेंद्र साहू, संजय साहू, विजय सिंह,कन्हैया सिंह,माखन उपाध्याय, शालू गुप्ता,राजेश तिवारी,सहित बैंक के कैशियर मुकेश कुमार भृत्य महावीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ