सीधी कलेक्टर श्री चौधरी ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा परिणाम को लेकर कही ये बड़ी बात
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने रविवार को समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्यो से सीधा संवाद किया। गतवर्ष जिन विद्यालयों में बेहतर परीक्षा परिणाम रहा था कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा बधाई देते हुये परीक्षा परिणाम को मेन्टेन रखने और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया गया। जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम कमजोर रहा था उन्हें समक्ष में बुलाकर गतवर्ष किये गये प्रयास की जानकारी ली गयी एवं इस वर्ष क्या प्रयास कर रहे है इसकी भी जानकारी से रूबरू हुये। कलेक्टर ने कड़े शब्दों में स्पष्ट किया है कि जिन विद्यालयों का रिजल्ट गतवर्ष अच्छा नहीं था उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्हे अधिक मेहनत करनी होगी, अच्छा परिणाम लाना होगा। जो भी कमी रह गई है उसे पूरा करें। सभी को मिलकर माहौल बनाना है, शिक्षा के क्षेत्र में मनोबल से काम करना होता है। जो काम अच्छे स्कूल कर रहे हैं वही काम सभी को करना है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि परीक्षा परिणाम अच्छा प्राप्त करना एक दिन का काम नहीं होता इसके लिये पूरे वर्ष भर मेहनत एवं कठिन परिश्रम करना होता है। उन्होनें बताया कि प्राचार्य या संस्था प्रमुख का मनोबल, उसकी सोच, कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति महत्वपूर्ण है। जिन विद्यालयों का परिणाम अच्छा आया है वह ऐसे ही नही आता कुछ अलग से प्रयास करना होता है। सभी स्कूलों में कोविड-19 के दौरान भी इच्छा शक्ति कम नहीं हुई है और सभी ने मिलकर अच्छा माहौल बनाया है। हमें कोविड-19 से सुरक्षा के साथ -साथ पढ़ाई जारी रखना है। कलेक्टर श्री चौधरी ने खराब परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय के बच्चों को गाईड करने के लिये वालन्टियर्स की व्यवस्था किये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं। जिन विद्यालयों में एडूसेट अंतर्गत टी.वी. बन्द है वह तत्काल विद्यालय में टी.वी. चालू करे अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। श्री चौधरी ने नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में दिव्यांग छात्रों के पंजीयन एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के फार्म समय सीमा में भरे जाने हेतु निर्देश दिये हैं। ए.पी.सी. सुजीत मिश्रा द्वारा बैठक के प्रारम्भ में कलेक्टर के समक्ष इस वर्ष किये गये प्रयासों से अवगत कराया गया।
कोर ग्रुप की बैठक आयोजित
-----
बैठक से पूर्व कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुई। कोर ग्रुप के सदस्य प्रोफेसर पी.के. सिंह ने प्रयोगशाला, खेल, ज्यादा बच्चे लैपटाप योजना में चयनित हो, विद्यार्थियों का रूझान जे.ई.ई. और नीट परीक्षा, अच्छे विश्व विद्यालय में प्रवेश, छात्रों को शोध की ओर झुकाव आदि के लिये कार्य योजना निर्माण की चर्चा की गई। बैठक के अंत में बायो डायवर्सिटी क्विज प्रतियोगिता में सीधी जिला को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर क्विज विजेता तीनों विद्यार्थियों को डी.एफ.ओ. की उपस्थिति में सम्मानित किया गया जिसके अंतर्गत तीन विद्यार्थियों को टैबलेट, दस हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस.एन. त्रिपाठी, डी.पी.सी. डाॅ. के.एम. द्विवेदी, ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी, डाॅ. डी.के. द्विवेदी, जगदीश सिंह एवं विनय मिश्रा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ