महिला की मौत मामले में कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता पीड़ित परिवार को शासकीय नियमानुसार हर संभव मदद
शहडोल।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आखेटपुर में बाघ के हमले में एक महिला की मौत के बाद कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशील और तत्पर्तापूर्ण पूर्ण रुख अपनाते हुए हरसंभव मदद की दिशा में प्रभावी कदम उठाये हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ सिंह दल बल के साथ आखेटपुर पहुँचे और पीड़ित परिवार को ढाडस बंधाया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. अगले दिन कलेक्टर फिर आखेटपुर पहुँचे और पीड़ित परिवार को 4 लाख का चेक प्रदान किया. दिवंगत महिला के बच्चों को पढाई के लिए अच्छे हास्टल में रखने के निर्देश भी कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक को दिये. पीड़ित परिवार को मवेशियों के रहने की बेहतर व्यवस्था के लिए भी कलेक्टर ने 1 लाख रुपये मंजूर किये हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने दिवंगत महिला के एक बेटे को वन विभाग में चौकीदार के पद पर नियुक्ति का नियुक्ति पत्र भी पीड़ित परिवार के आखेटपुर स्थित घर जाकर प्रदान किया. पीड़ित परिवार ने कलेक्टर द्वारा इस तत्परतापूर्ण मदद को लेकर संतोष व्यक्त किया है वहीं ब्योहारी क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर डॉ सिंह की इस संवेदनशीलता की सराहना की है.
0 टिप्पणियाँ