जनजातीय समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार पर ध्यान देने
• उमरिया के करकेली में होगा जननायक बिरसा मुंडा जयंती समारोह
• मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बिरसा मुंडा जयंती की तैयारियों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि बिरसा मुंडा सहित सभी जनजातीय नायकों द्वारा समाज व राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों को समाज के सामने लाया जाए, जिससे हम उनके कार्यों से प्रेरणा ले सकें। जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा तत्संबंधी योजनाएं संचालित की जाएं।
श्री चौहान ने बताया कि लोकनायक बिरसा मुंडा जी की जयंती पर 15 नवम्बर को उनके जन्म स्थान करकेली, जिला-उमरिया में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें वे स्वयं उपस्थित रहेंगे। श्री चौहान आज मंत्रालय में बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश भर में किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त जनसंपर्क श्री सुदाम खाड़े आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ