सहायक वन संरक्षक पीपीएस परिहार के सेवानिवृत्त पर वन विभाग ने दी भावभीनी विदाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सहायक वन संरक्षक पीपीएस परिहार के सेवानिवृत्त पर वन विभाग ने दी भावभीनी विदाई



सहायक वन संरक्षक पीपीएस परिहार के सेवानिवृत्त पर वन विभाग ने दी भावभीनी विदाई


सीधी।
जिले के उपवनमंडल कार्यालय सीधी मे पदस्थ रहे सहायक वन संरक्षक, उपवन मंडल अधिकारी पीपीएस परिहार 31 अक्टूबर को अपनी सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो गये, साथ ही अम्बिका प्रसाद पाण्डेय वन पाल भी सेवा निवृत्त हुए। जिन्हे विभाग द्वारा समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई देकर स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल भेंट किया गया। 
कार्यक्रम में उपस्थित वन मंडल अधिकारी एम.पी. सिंह ने कहा कि सेवा के दौरान अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन किस तरीके से करता है यह बहुत महत्वपूर्ण होता है। कुछ लोग अपनी छाप छोड़ कर जाते हैं उन्ही में से एक श्री परिहार हैं। जो सहायक वन संरक्षक, उपवन मण्डल अधिकारी रहते हुए सराहनीय कार्य किये हैं। 
सेवा निवृत्त हुए उपवन मण्डलाधिकारी श्री परिहार ने कहा कि वन विभाग मे 40 वर्ष तक सेवा करने के बाद सेवा निवृत्त हुआ। बीएससी में अध्यनरत रहने के दौरान ही मैं चयनित हो गया था। रेंजअफसर बतौर शहडोल, बस्तर नारायणपुर, सिरमौर, सरई व सीधी मे पदस्थ रहा, इसके बाद पुन: उप वनमण्डलाधिकारी के तौर पर पदोन्नत होते हुए सीधी में सेवायें दीं। उन्होने विभिन्न जिलों में बीते हुए समय को साझा करते हुए कहा कि यहां वन भूमि को बचाये रखना एक चुनौती है। सडक़ों के किनारे की वन भूमि को लोग निजी उपयोग मे लेते हुए अतिक्रमण कर रहे हैं। विभागीय अमले से उन्होने आग्रह किया कि वनों के स्वरूप को बिगडने न दें, जंगल ही विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की रोजी रोटी है। कार्यक्रम में प्रभारी एसडीओ मनोज कटारिया ने कहा कि सेवा मे आने के समय ही सेवा निवृत्त होने कि तारीख निश्चित हो जाती है मध्य के समय में हमारा कार्य व्यवहार विभाग के प्रति लगन शीलता कैसी रहती है, यह विशेष होता है। 
कार्यक्रम में रेंज अफसर सीधी श्रीमती अनामिका कन्नौजिया, पुष्पेन्द्र सिंह बहरी, विनय सिंह चुरहट, रेंज अफसर मझौली, आनंद सिंह लिपिक, शिवेन्द्र सिंह डिप्टी रेंजर, राजेश शुक्ला डिप्टी रेंजर सेमरिया, राधे साकेत, पंकज मिश्रा जिलाध्यक्ष कर्मचारी संघ वन विभाग, जीएन सिंह, सहित वनमण्डल सीधी व उप वन मण्डल कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ