किन्नर बनने का किया नाटक, बीच सड़क पर हुई पिटाई, बेहोश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किन्नर बनने का किया नाटक, बीच सड़क पर हुई पिटाई, बेहोश



किन्नर बनने का किया नाटक, बीच सड़क पर हुई पिटाई, बेहोश



(सुधांशू द्विवेदी)भोपाल / ग्वालियर।
 एक युवक को किन्नर का स्वांग रचकर बधाई लेना महंगा पड़ गया। जब वह वापस लौटा, तो उसका सामना असली किन्नरों से हो गया। किन्नरों ने उसे बीच सड़क पर पीटा। बेहोश हो गया, तो पानी डालकर होश में लाए। इसके बाद जुलूस निकाला और कपड़े भी फाड़ दिए। घटना शनिवार शाम इंदरगंज की है। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छप्परवाला पुल के पास किराए का कमरा लेकर रोहित कन्नोजिया नामक युवक रहता है। काफी समय से वह किन्नर बनकर शहर में घूम रहा था। शनिवार को वह एक घर में शादी के बाद बधाई लेने पहुंचा। बधाई में मिले पैसे लेकर वह घर पहुंचा ही था कि वहां अनीता किन्नर, प्रिया, मुस्कान, कुल्टा, शिल्पा अपने 10 से 15 साथियों के साथ खड़ी मिलीं। उन्होंने रोहित की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद भी उन्हें रहम नहीं आया। पानी डालकर उसे होश में लाए और फिर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के बाद असली किन्नरों ने रोहित को सबक सिखाने के लिए उसके कपड़े फाड़े और जुलूस भी निकाला। उसे छप्परवाला पुल से लेकर काजल टॉकीज व पुराना हाईकोर्ट से इंदरगंज लाए। यहां जब वह बेहोश हो गया, तो किन्नर उसे थाने के पास छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद अनीता, प्रिया, मुस्कान, कुल्टा व शिल्पा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ