कंट्रोल रूम में आयोजित की गई गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की बैठक, जुलूस नहीं निकालने का

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कंट्रोल रूम में आयोजित की गई गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की बैठक, जुलूस नहीं निकालने का



कंट्रोल रूम में आयोजित की गई गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की बैठक, जुलूस नहीं निकालने का


जबलपुर - गुरुनानक पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम में अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार एवं गोपाल खांडेल गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में प्रीतम सिंह, गुरुदेव सिंह, सुखविंदर सिंह, रंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, अमनजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रभुदयाल सिंह, सुरिन्दर सिंह, गुरदीप सिंह, गुरुमीत सिंह, अवतार सिंह आदि लगभग 25 गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को त्यौहारों को मनाये जाने के संबंध में शासन द्वारा जारी गाईड लाईन की विस्तार से जानकारी दी गयी तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने में सहयोग करने का आग्रह करते हुए गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गयी। 
बैठक में सभी गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष संकीर्तन जुलूस एवं प्रभात फेरी नहीं निकाली जायेगी, सांकेतिक रूप से गुरुद्वारे में संकीर्तन होगा जो लोग माथा टेकने आएंगे, माथा टेकने के बाद तुरंत वापस हो जायेंगे, परिसर में किसी भी प्रकार की कोई भीड़ एकत्रित नहीं होगी। गुरुद्वारा प्रांगण में लंगर का भी आयोजन नहीं होगा, प्रसाद के रूप में ड्राईफ्रूड्स का प्रसाद पैकिट में दिया जायेगा। जो लोग माथा टेकने आयेंगे उनके लिए मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था गुरुद्वारा में की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ