खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति के लिए चलेगा अभियान,कलेक्टर ने आदेश जारी कर किया दलों का गठन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति के लिए चलेगा अभियान,कलेक्टर ने आदेश जारी कर किया दलों का गठन



खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति के लिए चलेगा अभियान,कलेक्टर ने आदेश जारी कर किया दलों का गठन


सीधी।
            कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी कर मिलावट करने वाले लोगों पर नियंत्रण करने तथा मिलावट खोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विकासखण्ड वार संयुक्त दलों का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल का पत्र दिनांक 09.11.2020 द्वारा खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान दिनांक 09 नवम्बर 2020 से आगामी 01 माह के लिये वृहद स्तर पर चलाया जायेगा। अभियान में आम नागरिकों द्वारा उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थों जैसे- दूध, घी, मावा, पनीर, मिठाईयों, मिर्च-मसाले, खाद्य तेल इत्यादि में मिलावट करने वाले लोगों को लोकहित में नियंत्रित करने की कार्यवाही की जाएगी। जिससे जनस्वास्थ्य को कोई खतरा उत्पन्न न हो एवं आमनागरिकों को उचित मूल्य पर उच्चतम क्वालिटी के खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो।

  जारी आदेशानुसार उपखण्ड गोपदबनास के जांच दल में उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा, तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मीकांत मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीधी मंजू वर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी सीधी अजीत कुमार सिंह एवं नापतौल निरीक्षक सीधी एस.के. बांके होंगे। मझौली में उपखण्ड अधिकारी मझौली आनंद सिंह राजावत, तहसीलदार मझौली वीरेन्द्र कुमार पटेल, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सीधी दल प्रताप सिंह पैगाम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मझौली भदौरिया होगे। चुरहट में उपखण्ड अधिकारी चुरहट अभिषेक सिंह, तहसीलदार रामपुर नैकिन लक्ष्मण पटेल, नायब तहसीलदार चुरहट शिवशंकर शुक्ला, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सीधी ललित महेरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत रामपुर नैकिन यंशवत सिंह चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत चुरहट एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रभा टेकाम होगे। इसी प्रकार सिहावल में उपखण्ड अधिकरी सिहावल सुधीर कुमार बेक, तहसीलदार सिहावल माइकल तिर्की, नायब तहसीलदार बहरी आंचल अग्रहरि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिंहावल अनिल तिवारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिहावल संदीप तिवारी होगे तथा कुसमी में उपखण्ड अधिकारी कुसमी  राजेश कुमार सिन्हा, नायब तहसीलदार कुमसी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी एस. एन. द्विवेदी होगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ