गोतरा रेत खदान में अवैध व मशीन लोडिंग के विरुद्ध कांग्रेस महामन्त्री ने ग्रामीणों संग एस डी एम ,तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
(संतोष तिवारी)सीधी/कुसमी।
रेत खदान में ठेकेदारों द्वारा पुकलेन मशीन से की जा रही दिन रात अवैध तरीके से उत्खनन और मजदूरों को रोजगार दिलाये जाने को लेकर आज शनिवार को कुसमी अनुविभागीय अधिकारी आर के सिन्हा एवम तहसीलदार संजय मेश्राम को पत्र के माध्यम से कांग्रेस महामन्त्री आनन्द सिंह ददुआ एवम ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार ने मामले की जांच करने एवम मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है कांग्रेस महामन्त्री ने आवेदन पत्र में उल्लेख करते हुए लिखा है कि कोविड-19 जैसे हालत में शासन का आदेश है कि शत प्रतिशत मजदूरों को रोजगार देना है जबकि रेत खदान ठेकेदारों द्वारा अवैध तरीके से गोतरा रेत खदान में 2 से 3 पुकलेंन मशीन लगाकर 15 फिट तक गहरा खनन किया जा रहा है जबकि एन जी टी का सख्त निर्देश है कि किसी भी हालत में मशीनों से उत्खनन या भारी वाहन नदी में प्रवेश नही कराया जाएगा लेकिन मध्यप्रदेश सरकार व एन जी टी के नियमो को ताक पर रखकर रेत खदान ठेकेदार अवैध तरीके से उत्खनन करा रहा है आरोप यह भी लगाया गया है कि खदान संचालक रेल विभाग के कर्मचारियों से मिली भगत करके रेलवे पटरी के किनारे किनारे लगभग 4 किलो मीटर तक अवैध तरीके से रोड बनाकर रेत की निकासी की जा रही है किसी दिन रेल पटरी में रेल पटरी पर खड़े वाहन आ जाएंगे तो रेलवे की बड़ी छति होगी जिसकी जवाबदारी रेल विभाग व रेलवे प्रशासन की होगी ।प्रधानमंत्री सड़क महाप्रबंधक द्वारा गाइडलाइन जारी कर उल्लेखित किया है कि 8 टन से ज्यादा वजन के वाहन प्रधानमंत्री सड़क पर नही चलेंगी किंतु बड़े वाहन लगभग 40 से 50 टन वजन लेकर प्रधानमंत्री सड़क से गुजर रहे हैं इस अवस्था मे अगर सड़क टूट जाती है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा ।खनिज विभाग से ठेकेदार के ठेका अनुबंध अनुसार लगभग 220 रुपये घन मीटर रेत का बिक्री दर निर्धारित किया गया है लेकिन रेत खदान ठेकेदारों की मनमानी के चलते 2200 रुपये प्रति ट्रेक्टर ट्राली एवम 10 हजार प्रति हाइवा मनमानी तरीके से वसूला जाता है सैनिक फूड कम्पनी लिमिटेड को सीधी जिले के 24 रेत खदान का टेंडर मिला है लेकिन कम्पनी के द्वारा रेत उत्खनन का कार्य पेटी में बी जे पी के नेताओ को दिया गया है उनके द्वारा भारी भरकम वसूली की जा रही है ।गोतरा रेत खदान के लिए लोकहित का हवाला देते हुए रेत खदान संचालक के लिए रेलवे की जमीन से रास्ता बना दिया जबकि वह रास्ता रेत खदान हित मे है न कि लोकहित में उसी तरह भदौरा से शंकरपुर जहॉ की हजारो की संख्या में आबादी है जहां के लोग रास्ता के लिए आज भी मोहताज हैं लेकिन रेल्वे की जमीन से प्रशासन रास्ता नही दिला पाया है कांग्रेस महामन्त्री एवम ग्रामीणों ने यह भी मांग किये हैं की कुसमी ब्लॉक के निवासियों के सुविधा को ध्यान मे रखते हुए शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन में इंटरसिटी स्टॉपेज व शक्तीपुंज का स्टॉपेज 1 मिनिट के लिए कराया जाय भदौरा से शंकरपुर ग्रामवासियों के लिए रेलवे द्वारा सड़क मार्ग उपलब्ध कराई जाए ।कांग्रेस महामन्त्री एवम ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से प्रशासन व रेलवे प्रशासन से अनुरोध करते हुए मांग किये हैं कि उपरोक्त बिंदुओं व गोतरा एवम टिकरी रेत खदान मे हो रही अनियमितता व मशीन से उत्खनन पर सात दिवस के भीतर कार्यवाही नही की गई तो हम ग्रामीणों व मजदूरों के साथ आमरण अनशन व रेल रोकने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी कांग्रेस महामन्त्री आनन्द सिंह ददुआ ने बताया कि शिकायत की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी कुसमी, तहसीलदार को दे दी गयी है साथ ही शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर सीधी,खनिज अधिकारी सीधी,पुलिस अधीक्षक सीधी,महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, के साथ एस डी एम मंझौली को भी ज्ञापन के माध्यम से दी जाएगी कुसमी में ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस महामन्त्री आनन्द सिंह ददुआ ,कांग्रेस प्रवक्ता श्रीकांत शुक्ला,के साथ दर्जनों ग्रामीण जन भी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ