सीधी:नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव,सेंस की गतिविधियों के संचालन
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव वर्ष 2020-21 के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रचार-प्रसार (सेंस) को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं समस्त नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी (सेंस) उपस्थित रहे। जिला नोडल अधिकारी द्वारा प्रचार-प्रसार के संबंध में विस्तृत जानकारी/प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन एवं संचालन, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, कम वोटिंग प्रतिशत वाले केन्द्रों में मतदान के लिए प्रेरित करना, नई बसाहट, दिव्यांग, दूरस्थ एवं बिखरे मतदताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना, युवा संवाद कार्यक्रम, शासकीय विभागों, मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु दलों का चयन तथा माह दिसम्बर 2020 के प्रथम सप्ताह में मतदान प्रक्रिया की जानकारी एवं मतदान की अपील, नुक्कड-नाटक, मतदान जागरूकत स्टाल, मतदाता जागरूकता, ई.व्ही.एम. के निर्वाचन एवं महत्व की जानकारी, रंगोली, मेंहदी, लोकगीत, स्लोगन, चित्रकला, राजनैतिक दलों एवं जन-प्रतिनिधियों एवं नये नवाचार एवं नियम की जानकारी, मतदाता जागरूकता में जन सहभागिता एवं कोविड-19 के अन्तर्गत प्रसारित निर्देशों के पालन हेतु जागरूकता आदि के प्रचार-प्रसार हेतु मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति एवं उक्त गतिविधियों के विस्तृत संचालन की जानकारी प्रदान की गई।
0 टिप्पणियाँ