शालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नलजल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नलजल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने

शालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नलजल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने



कलेक्टर श्री चौधरी ने अभियान में प्रभावी संचालन के दिए निर्देश
-------

                शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की शालाओं, आंगनबाडि़यों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य शासकीय संस्थाओं में नल जल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त, स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था के लिए 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है।  कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा उक्त अभियान की समीक्षा करते हुए प्रभावी संचालन के निर्देश दिए गए हैं।

   कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के लिए ग्राम पंचायतवार कार्य योजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतवार आंगनबाड़ी शालाओं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य शासकीय भवनों की पेयजल संबंधित वास्तविक स्थिति की जानकारी  संकलित करते हुए उस पर व्यय की अनुमति लागत के आधार पर प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसी शाला भवनों जहाँ प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला , आंगनवाड़ी केंद्र एक परिसर में संचालित होते हैं, में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि उक्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाना है इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ