धनतेरस पर कुसमी का बाजार रहा गुलजार ,बर्तन एवम सोने चांदी के आभूषणों की जमकर हुई खरीददारी
(संतोष तिवारी)कुसमी।
धनतेरस पर आज गुरुवार को कोरोनाकाल के काफी दिनों बाद कुसमी का बाजार गुलजार रहा सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुआ खरीददारी का दौर पूरा दिन अनवरत जारी था बर्तन गहने इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीददारी की दुकानदारों एवम खरीददारों ने बताया कि धनतेरस के दिन नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है ऐसे में सोने चांदी के जेवरात बर्तन ,एल ई डी आदि की जमकर खरीदी हुई दुकानदार भी अच्छी बिक्री की आस में ग्राहकों को सामग्री उपलब्ध करवाते रहे धनतेरस के अवसर पर लॉक डाउन के बाद बड़ी संख्या में लोग गांवो से भी कुसमी के बाजार में सामान खरीदने के लिए पहुँचे थे इसी तरह कुसमी ब्लॉक के टमसार,भदौरा,गोतरा,भुइमाण,पोंड़ी(वस्तुआ),अंचल में भी धनतेरस पर बर्तन,मनिहारी,की खरीददारी हुई ,यहां भी बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकी तेज रही कुसमी मार्केट में दुकानों पर दुकानदारों द्वारा विशेष सजावट की गई थी।
चम्मच से लेकर वाहनों तक हुई खरीददारी------
धनतेरस पर कुसमी बाजार पहुँचे लोग सोने चांदी के जेवरात के साथ साथ दुपहिया वाहन,की खरीददारी करते देखे गए बाजार में उमड़ी भीड़ का एक बड़ा समूह बर्तन की दुकांनो में जमा रहा लोग अपने घरेलू उपयोग में आने वाले बर्तनों की खरीददारी जमकर की डिनर सेट, चम्मच सेट,के अलावा थाली ,ग्लास ,कटोरा,प्लेट,आदि के सेट खरीदते देखे गए।
0 टिप्पणियाँ