उपचुनाव 2020: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केन्द्रों का अवलोकन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपचुनाव 2020: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केन्द्रों का अवलोकन



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केन्द्रों का अवलोकन



    Collector Dhar एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह ने आज #बदनावर_विधानसभा_उप_चुनाव_2020 के लिए होने वाले मतदान की स्थिति का जायजा लेने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहॅुंचें और मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तथा सुचारू रूप से चल रहा था। आपके साथ पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह भी थे। 
     श्री सिंह ने सर्वप्रथम अनारद में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 249 का जायजा लिया। इस मतदान केन्द्र पर मतदाताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मतदान केन्द्र पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने वोटर सेल्फी पाईंट पर फोटोसेल्फी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मतदान केन्द्र पर मतदान की स्थिति की जानकारी ली। 
      जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम कलसाड़ा बुजुर्ग में स्थापित आदर्ष मतदान केन्द क्रमांक-234 तथा 235, ग्राम माकनी में षासकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदान केन्द्र क्रमांक-189, ग्राम गाजनोद के उत्तरी भाग आदर्ष मतदान केन्द्र क्रमांक-121 तथा माध्यमिक विद्यालय का दक्षिणी भाग मतदान केन्द्र क्रमांक-122, कोद में षासकीय कन्या हाईस्कूल में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-118-क, माध्यमिक विद्यालय का दक्षिणी भाग मतदान केन्द्र क्रमांक-119-क तथा उचत्तर माध्यमिक विद्यालय बिड़वाल के मतदान केन्द्र क्रमांक 147 का जायजा लिया। 
       इन मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कोविड-19 के सक्रमंण के बचाव के लिए थर्मल स्केनर द्वारा मतदाताओं के तापमान की जॉंच की गई। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के कर्मियों और मतदाताओं के लिए  सेनेटाईजर, पीपीई कीट, थर्मल षिल्ड, बायोमेडिकल वेस्ट बीन, तीन लेयर मास्क, एन-95 मास्क, पोलिथीन ग्लब्स सीधे हाथ के लिए, रबर ग्लब्स दोनो हाथ के लिए उपलब्धता सुनिष्चित की गई थी। इन मतदान केन्द्रों पर षांतिपूर्ण तथा निर्विध्न मतदान किया जा रहा था। इन मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देषों के अनुरूप षुद्ध पेयजल, बिजली, छाया, साफ-सफाई, सुरक्षा व अन्य सभी आवष्यक प्रबंध सुनिष्चित किया गया था। इन मतदान केन्द्रों पर सुबह 5.30 बजे मॉकपोल किया गया और सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया आरम्भ हो गई। 
       जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कलसाड़ा बुजुर्ग के आदर्ष मतदान केन्द्र क्रमांक-234 पर 75 वर्षीय धापूबाई से रू-ब-रू चर्चा की। इस मतदान केन्द्र पर प्रातः 8.30 बजे 637 मतदाताओं में से 75 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका था। ग्राम माकनी में स्थित षासकीय प्राथमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र क्रमांक 189 में प्रातः 8.40 बजे 888 मतदाताओं में से 104 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका था। माध्यमिक विद्यालय गाजनोद के उत्तरी भाग में स्थापित आदर्ष मतदान केन्द्र क्रमांक-121 में प्रातः 9 बजे तक 750 मतदाताओं में से 158 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था, जो कि 21 प्रतिषत है। कोद में स्थित षासकीय कन्या हाईस्कूल में मतदान केन्द्र क्रमांक 118-क में प्रातः 9.20 बजे तक 18 प्रतिषत, माध्यमिक विद्यालय दक्षिण भाग कोद में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 119-क में 20 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जा चुका था। इस मतदान केन्द्र पर कु. दिव्यानी तथा कु. निधि द्वारा प्रथम बार मतदान किया। 
       शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय बालौदा में स्थापित आदर्ष मतदान केन्द्र क्रमांक 102 पर प्रातः 11.25 बजे तक 558 मतदाताओं में से 226 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जा चुका था। यह 40.50 प्रतिषत है। बालौदा में स्थित माध्यमिक विद्यालय में मतदान केन्द्र क्रमांक 102-क में 11 बजे तक 559 मतदाताओं में से 249 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जा चुका था, जो कि 44.54 प्रतिषत है। इसी प्रकार बालौदा में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 103 में 960 मतदाताओं में से 326 मतदाताओं ने मतदान किया था, जो कि 33.95 प्रतिषत है। कलसाड़ा बुजुर्ग में मतदान केन्द्र क्रमांक 334 में दोपहर 12 बजे तक 61 प्रतिषत तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 335 में 54.84 प्रतिषत मतदान किया जा चुका था। इन मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बदनावर में स्थित जनपद पंचायत सभाकक्ष में कम्यूनिकेषन प्लान के कार्य का जायजा लिया और आवष्यक निर्देष दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह, रिटर्निग ऑफिसर श्री वीरेन्द्र कटारे, डिप्टी कलेक्टर श्री भुपेन्द्र सिंह रावत, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री विक्रांत दामले तथा कम्यूनिकेषन प्लान के कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा ने भी बदनावर विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रो का अवलोकन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ