मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों के लिए खुसखबरी, "विशेष नकद पैकेज योजना"

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों के लिए खुसखबरी, "विशेष नकद पैकेज योजना"

मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों के लिए खुसखबरी,  "विशेष नकद पैकेज योजना"  

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan के निर्देश पर शासकीय सेवकों के लिए विशेष नकद पैकेज योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह योजना 31 मार्च 2021 तक पूरे प्रदेश में लागू रहेगी। मध्यप्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को स​​क्रिय करने और #COVID19 के परिदृश्य में उपभोक्ता खपत को बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष नकद पैकेज योजना के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया है।

विशेष नकद पैकेज योजना का लाभ राज्य शासन के नियमित, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले शासकीय सेवक उठा सकेंगे। योजना के तहत शासकीय सेवक को सामग्री/सेवाएं क्रय करने पर उसकी श्रेणी के अनुसार प्रतिपूर्ति राशि दी जाएगी। योजना के तहत श्रेणीवार तय की गई प्रतिपूर्ति राशि का लाभ शासकीय सेवक तभी उठा पाएंगे, जब वे इस राशि की 3 गुना राशि की सामग्री/सेवाएं क्रय करेंगे। साथ ही अन्य शर्तें भी लागू होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ