सीधी: सरपंच प्रतिनिधि के प्रयासों से निधपुरी रेत खदान में मजदूरों को मिला रोजगार कहा मशीनो से नही करने दूंगा लोडिंग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: सरपंच प्रतिनिधि के प्रयासों से निधपुरी रेत खदान में मजदूरों को मिला रोजगार कहा मशीनो से नही करने दूंगा लोडिंग



सीधी: सरपंच प्रतिनिधि के प्रयासों से निधपुरी  रेत खदान में मजदूरों को मिला रोजगार कहा मशीनो से नही करने दूंगा लोडिंग


(संतोष तिवारी)सीधी।

मझौली जनपद की ग्राम पंचायत धुँआडोल अंतर्गत निधपुरी रेत खदान में ग्राम पंचायत के  सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी ने रेत खदान निधपुरी में जे सी बी का उपयोग बन्द कराकर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को रोजगार देने की बेहतर पहल की है इससे जहां एक ओर गांव के मजदूरों को रोजगार मिल रहा है दूसरी ओर ट्रेक्टर ,हाइवा सहित अन्य वाहनों में रेत भरने से अच्छी मजदूरी भी मिल जाती है इसके लिए कल से शुरू हुए रेत खदान में दिन और रात मिलाकर पँचायत के करीब 70 से 75 ग्रामीण मज़दूर रेत खदान में सुबह 6 बजे से ही पहुँच जाते हैं जो अलग अलग 12-12 घण्टे के दो पाली में रेत खदान में काम कर रहे हैं इस दौरान ट्रेक्टर,407,हाइवा वाहन में रेत लोड करने से जो मजदूरी मिलती है आपस मे बांट लेते हैं ज्ञात हो एक ओर जहां निधपुरी के बगल गाँव कुसमी विकासखण्ड के गोतरा रेत खदान में जहां ठेकेदार प्रतिबंध के बाद भी रेत खनन के लिए बड़ी बड़ी मशीनों का उपयोग करने बाज नही आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर मझौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुँआडोल के सरपंच एवम सरपंच  प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी ने पँचायत के ग्रामीणों के सहयोग से रेत खदान में मशीनों से रेत लोड करने पर रोक लगाकर ग्रामीण मजदूरों को न केवल रोजगार मुहैया कराया गया है बल्कि देश मे फैली कोरोनकाल महामारी के विकट परिस्थितियों में भी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है लोगों की माने तो सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी द्वारा निर्णय लिया गया है कि यहां के गोपद नदी स्तिथ रेत घाट में जे सी बी से रेत लोड नही करने दिया जाएगा श्री तिवारी का मानना है कि जे सी बी रेत भरने में जितना खर्च आता है उतने में तो यहां के ग्रामीण ही ट्रक व ट्रेक्टरों को भर रहे हैं इससे प्राप्त राशि को ग्रामीण मजदूरों को बराबर बांट दिया जाता है सरपंच प्रतिनिधि के इस निर्णय पर सबने सहमति जताई और गाँव के करीब 70 से 75 मजदूरो को 24 घण्टे के लिए रेत लोडिंग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है रेत भरने के एवज में धुँआडोल ,निधपुरी के मजदूरों को भी 3 से 4सौ रुपये मिल रहा है।

इनका कहना है--------


ललित कोल (मजदूर)----काम पांकर बहुत खुश हूं सरपंच साहब ने मशीन से लोडिंग पर रोक लगा दिए हैं जिससे हम लोगों को कल से ही खदान चालू होते रोजगार मिल गया है।


लाला रावत(मजदूर)------दिन भर में 2 सौ रुपये से ज्यादा कमा लेता हूं रेत भराई का काम हमी लोग कर रहे हैं।


शिवा रावत(मजदूर)--------कल से ही खदान चालू हुई है जिससे हम लोगों को रेत लोडिंग करने का काम मिला है दिन में 2 से 3 सो कमा लेते हैं।


प्रदीप तिवारी(सरपंच प्रतिनधि ग्रा. पं.धुँआडोल)----------हमारे यहाँ मजदूरों को पर्याप्त काम मिल रहा है अभी रेत की गाड़ी न आने से अभी मजदूर कम ही हैं हमारे पँचायत में 400 मजदूर हैं हमारे यहां न तो दिन में मशीन से रेत की लोडिंग होगी न ही रात में हमारे यहाँ मशीन न चलेगी मजदूर ही काम करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ