चार चोरियों का खुलासा कर सीधी पुलिस ने आरोपियों को भेजा सलाखों के पीछे
रामपुर नैकिन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सीधी।
जिले की रामपुर नैकिन पुलिस ने चार चोरियों का खुलासा करते हुए चोर गिरोह को गिरफ्त में लेते हुए तकरीबन 1,86,686 रुपए का मशरूका जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पाण्डेय एवं टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग - अलग चोरियों का खुलासा कर चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा गया।
इन चोरियों का हुआ खुलासा
फरियादी संतोष द्विवेदी निवासी गड़हरा ने शिकायत किया था कि फरियादी के घर से दिनांक 19- 20 नवंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोर सोने एवं चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
इसी प्रकार की शिकायत ग्राम भरतपुर के विश्वनाथ साहू द्वारा की गई की बीते 22-23 नवंबर की दरमियानी रात फरियादी के यहां से अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए।
दोनों मामलों की तस्दीक करते हुए दोनों पर चोरी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पता तलाश की जाने लगी। लगातार दो चोरी होने से थाना प्रभारी रामपुर नैकिन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी पिपराव विशाल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरों की पतारसी हेतु रवाना किया गया। जिस पर साइबर सेल सीधी तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से 24 घंटों के भीतर आरोपियों ददन उर्फ दद्दन गोंड पिता प्रेमलाल गौड़ 35 वर्ष, जुगल किशोर कोल पिता श्यामलाल कोल 30 वर्ष प्रांशु बैस पिता हीरालाल बैस 19 वर्ष सभी निवासी नादो थाना देवलोंद जिला शहडोल को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उक्त दोनों चोरियों को स्वीकार करते हुए पूर्व में दो अन्य अलग-अलग मोटरसाइकिलें भी चोरी करना स्वीकारा तथा चोरी का समस्त मशरूका कीमती लगभग 1,86,686 रुपए को जप्त करवाया। जिसके पश्चात सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ