आदिवासी परिवारों की आजीविका को बेहतर बनाने ददरी में कार्यशाला कल ,धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि बतौर सम्पन्न होगी कार्यशाला
(संतोष तिवारी) कुसमी/ सीधी।
ग्राम सुधार संस्था समिति सीधी द्वारा धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मार्गदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के प्रयासों से कुसमी जनपद के 30 ग्राम पंचायत के 72 गावो में भारत रूरल लाइवलीहुड फाउंडेशन (बी आर एल एफ)नई दिल्ली के सहयोग से कुसमी वनांचल के आदिवासी परिवारो की आजीविका को बेहतर बनाने का काम कर रही है जिसकी शुरुआत कल मंगलवार 24 नवम्बर को कुसमी विकासखण्ड के ददरी में आदिवासी परिवारो की आजीविका को बेहतर बनाने व शासकीय योजनाओं जैसे कृषि,उद्यान,व पशुपालन विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी व लाभ दिलाने के उद्देश्य से दिन के 1 बजे से धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्यअतिथि में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जहां कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी भी उपस्तिथ रहेंगे कार्यशाला में ज्यादा से ज्यादा ददरी एवम आसपास के ग्रामीण जंन पहुँचे इसके लिए ग्राम सुधार परियोजना अधिकारी केदार रजक द्वारा विशेष अपील की गई है।
0 टिप्पणियाँ