बाघ की शिकार महिला का हुआ अन्तिम संस्कार,जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद माने परिजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाघ की शिकार महिला का हुआ अन्तिम संस्कार,जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद माने परिजन


बाघ की शिकार महिला का हुआ अन्तिम संस्कार,जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद माने परिजन

 सीधी।

संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी के ग्राम आखेतपुर (नागाडोल) बफर जोन में 19 नवम्बर को सुबह 05:30 बजे बाघ का शिकार हुई महिला सामरिया पति रामकुमार पटेल 45 वर्ष का अन्तिम संस्कार दूसरे दिन 20 नवम्बर को जिला कलेक्टर व तमाम वन विभाग के अधिकारियों की समझाइस के बाद हो सका। बताते चलें बाघ के शिकार से मृत हुई महिला के परिजनो व ग्रामीणों द्वारा मृतिका की मौत को लेकर वन विभाग की लापरवाही को बड़ी वजह मान कर जान के बदले जान का नारा लगाते हुए बतौर मुआवजे के साथ एक ब्यक्ति को नौकरी दिलाये जाने की मांग पर अड़े हुए थे जिसके चलते घटना दिनांक को ना तो मृतिका का पीएम हो पाया और ना ही अन्तिम संस्कार। जिसको संज्ञान में लेते हुए दूसरे दिन जिला कलेक्टर शहडोल ने मौके पर पहुँच बतौर मुआवजे चार लाख की सहायता राशि के साथ शासन द्वारा निर्धारित समस्त योजनाओं के लाभ के साथ-साथ बच्चों को शासकीय हास्टल में रखकर उनके पढ़ाई लिखाई के जिम्मेवारी का आश्वासन दिया गया तब जाकर ग्रामीणों द्वारा मृतिका का शव पीएम के लिए सौंपा गया। पीएम उपरांत मृतक महिला का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ