कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां



कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां


जबलपुर - कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने वृद्धाश्रम पहुँचकर अपनों द्वारा ठुकराये गये वृद्धजनों के बीच दीपावली की खुशियाँ बाँटी । श्री शर्मा आज दोपहर सपत्नीक वृद्धाश्रम पहुँचे थे । वृद्धाश्रम पहुँचते ही सबसे पहले उन्होंने वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया और उन्हें दीपावली की बधाई दी । कलेक्टर ने वृद्धजनों से उनके हालचाल जाने तथा उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की । इस अवसर पर श्री शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ अपूर्वा शर्मा ने अपने हाथों से वृद्धजनों को वस्त्र, फल और मिठाई भी प्रदान की ।
        जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम को प्रकाश के पर्व दीपावली पर खासतौर से सजाया गया था । वृद्धजनों द्वारा जगह- जगह रंगोली डाली गई थी और प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया था । त्यौहार की खुशी वृद्धजनों के चेहरे पर अलग दिखाई दे रही थी । 
         दीपावली पर कलेक्टर के वृद्धाश्रम आने की सूचना आश्रम के वृद्ध महिला और पुरुषों को पहले ही मिल चुकी थी । श्री शर्मा के वहाँ पहुँचते ही वृद्धजनों ने परिवार के सदस्य की तरह सबसे पहले उनका स्वागत किया । आत्मीयता भरे माहौल में हुई  बातचीत में कलेक्टर ने सभी के हालचाल जाने । श्री शर्मा के सहज, सरल और अपनापन लिये लहजे से उत्साह और उमंग से भर गये इन वृद्धजनों ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया । 
            वृद्धजनों का स्नेह पाकर भाव विभोर हुये कलेक्टर ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त भी व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में बुजुर्गों को जो सम्मान और आदर दिया गया उसे सहेजकर रखने की जरूरत है । श्री शर्मा ने घर के बुजुर्गों को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुये कहा कि उनका साथ रहना ऊर्जा और सकारात्मकता का मजबूत आवरण हमें उपलब्ध कराता है । उन्होंने वृद्धजनों से कहा कि दीपावली पर अपने घर माता-पिता के पास नहीं जा पाये इसलिये वे उनका आशीर्वाद लेने यहॉं आये हैं । 
             कलेक्टर ने इस अवसर पर वृद्धजनों से वृद्धाश्रम  में उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली । उन्होंने कहा कि सभी एक साथ मिलजुलकर रहें और एक दूसरे का संबल बनें, एक दूसरे को सहारा दें । श्री शर्मा ने वृद्धजनों को किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल उसका निराकरण का भरोसा भी दिया । उन्होंने वृद्धजनों से बार-बार उनसे मिलने वृद्धाश्रम आने का वादा भी किया ।
             कलेक्टर ने जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित के साथ वृद्धाश्रम भवन का अवलोकन भी किया और आश्रम परिसर में आम का पौधा भी रोपा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ