कबाड़ी सोनू बंसल की हत्या को लेकर फिर गरमाई राजनीति,गांधी चौराहे में किया गया प्रदर्शन
सीधी।
दीपावली के पहले घर-घर जाकर कबाड़ खरीदने वाले युवक सोनू बंसल की हत्या को लेकर कल गुरुवार को कुछ राजनीतिक लोग फिर राजनैतिक रोटियों को गर्म करते दिखे। गांधी चौराहे के पार्किंग स्थल पर सारे दिन प्रदर्शन जारी रहा जो शाम 5 बजे खत्म हुआ।
सुबह से दिखी सरगर्मी
कल फिर गांधी चौराहे में इसी मसले को लेकर एक प्रदर्शन किया गया। आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ ऐसे चेहरे देखने को मिले जिससे लग रहा है कि किसी न किसी के इशारे पर यह सारा षड्यंत्र किया जा रहा है। इस मामले में कई नेता आज धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए बंसल समाज में सोनू की हत्या को लेकर प्रशासन के खिलाफ तो आवाज बुलंद किये वहीं धरना प्रदर्शन करने वाले सोनू बंसल अमर रहे का नारा देते हुए उन्हे शहीद का दर्जा देने की मांग करते रहे। इसके अलावा एक करोड़ रूपये सहायता राशि सहित पत्नी सरकारी नौकरी सहित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा की भी मांग की जाती रही।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इस मौके पर अखिल भारतीय बसोर समाज विकास समिति मध्यप्रदेश द्वारा आज गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में सोनू बंसल की हत्या एवं अत्याचार को लेकर मांग की गई कि पीडि़त परिजनों को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि दिलाई जाये। साथ ही सोनू बंसल की पत्नी को विशेष प्रावधान के तहत नियमित शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जाये वहीं बच्चों की सम्पूर्ण शिक्षा का जिम्मा म.प्र. सरकार वहन करे। साथ ही इस जघन्य हत्याकांड के सुनवाई फास्टट्रैक के माध्यम से करायी जाये। साथ ही तत्कालीन कोतवाली प्रभारी रहे राजेश पाण्डेय की न्यायिक जांच तक बहाली पर प्रतिबंध किया जाये।
पुलिस की रही भारी संख्या में मौजूदगी
गांधी चौक में बंसल समाज द्वारा आंदोलन के दौरान पुलिस की काफी संख्या में मौजूदगी बनी रही। हालांकि प्रशासन द्वारा शहर में रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट रही। इसके पहले घटना के दौरान अस्पताल चौराहे में जिस तरह समाज के लोगों ने देर रात तक आंदोलन किये थे उसी वजह से आज पुलिस सुबह से ही गांधी चौक में अलर्ट रही।
शाम 5 बजे इस प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया।
घटना के दिन ही प्रशासन कर चुका है बड़ी कार्रवाईयां
अतीत में इस घटना को लेकर उसी दिन शहर के अस्पताल चौराहे में सोनू बंसल के शव को रखकर पूरे दिन से लेकर रात तकरीबन 12 बजे तक चक्काजाम किया गया था।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा खुद मौके पर जाकर घटना के दौरान पीडित परिजनों से मिलकर चार लाख से ज्यादा की राशि भी स्वीकृति करायी गई।नगर निरीक्षक कोतवाली राजेश पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा इन सबके अलावा पीडित परिजनोंं की जो मांग थी उसमें न्यायिक जांच का भी आदेश जारी किया जा चुका है।
मामले को लेकर चार लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है जो जेल में हैं। जिनके खिलाफ हत्या एवं अन्य प्रकरण भी दर्ज हुए हैं।
इस सबके बावजूद भी इस मुद्दे को लेकर तूल पकडाऩे में कहीं न कहीं राजनीतिक साजिश की आशंका व्यक्त की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ