अपराधियों के खिलाफ मुहिम: अमीर घर के लड़कों को ब्लैक मेल करने वाले युवक - युवती गिरफ्तार
(सुधांशू द्विवेदी) उज्जैन/ भोपाल।
एसपी सतेंद्र शुक्ला ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. इसमें आईजी- डीआईजी भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. अपराधों में लिप्त सोशल मीडिया गैंग में अब तक पुलिस सिर्फ गैंग से जुड़े नई उम्र के लड़कों के बारे में ही जानती थी, अब पुलिस ने पहली बार गैंग में शामिल दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है, जो अमीर घर के लड़कों को ब्लैकमेल करने का काम करती थीं।
सायबर सेल को एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने सोशल मीडिया गैंग की जानकारी जुटाने में लगाया, तो उनके अकाउंट पर कई आपत्तिजनक व आपराधिक पोस्ट के साथ ही नई उम्र की लड़कियों के गैंग में शामिल होने का खुलासा हुआ। सायबर सेल ने शालिनी पिता चंद्रभानसिंह गौतम (18 साल) निवासी कंचनपुरा मक्सी रोड, रिया उर्फ सोना खान पिता सनद कुमार जैन (18 साल) निवासी अवंतिपुरा समेत पुष्पक माली पंवासा, फिरोज खान निवासी पांड्याखेड़ी, नजमुद्दीन हुसैन निवासी हेलावाड़ी, कल्लू पिता अब्दुल अजीज निवासी जूना सोमवारिया, समीर पिता रईस को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ जीवाजीगंज पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।
पूछताछ में पता चला कि ये लड़कियां अमीर घर के लड़कों से दोस्ती करती हैं, जिन्हें बाद में छेड़छाड़ व दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए की वसूली करती हैं।
एएसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि कोई पीड़ित परिवार सामने आकर शिकायत करता है, तो नामजद ब्लैकमेलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी। पकड़ाई युवतियों के माता-पिता को भी बुलवाया गया था, वे खुद भी बेटियों की गलत संगत से दु:खी हैं, जिन्हें समझाइश दी गई है।
0 टिप्पणियाँ