कुसमी अंचल में धूमधाम से मनी दीवाली गाँव से लेकर बाजार हुआ जगमग,लोगों ने की पूजा अर्चना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी अंचल में धूमधाम से मनी दीवाली गाँव से लेकर बाजार हुआ जगमग,लोगों ने की पूजा अर्चना



कुसमी अंचल में धूमधाम से मनी दीवाली गाँव से लेकर बाजार हुआ जगमग,लोगों ने की पूजा अर्चना



(संतोष तिवारी)कुसमी

कोरोनाकाल में भी रोशनी,उमंग,और उत्साह के माहौल में कुसमी वनांचल का क्षेत्र शनिवार को दीपमालाओं से जगमगा उठा रात के अंधेरे का दर्प चूर करती रोशनी की सतरंगी छटा हर ओर बिखरी नजर आ रही थी कुसमी सहित क्षेत्र के अन्य बाजार स्थलो से लेकर गांव गांव तक बिजली और मिट्टी से बने दियों के दीपक की रोशनी में जगमगाते नजर आए कुसमी का बाजार,टमसार,गोतरा,भदौरा,भुइमाण, पोंड़ी(वस्तुआ)के बाजारों में दीपावली में जिस तरह सजावट की गई थी उसे देखकर बरबस मुँह से निकल आती है वाह क्या सजावट है ।समृद्धि और खुशहाली का पर्व दीपावली का तेव्हार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंग बिरंगी रोशनी बिखेरती झालरों से पूरा बाजार स्थल जगमगा उठा शाम को शुभ मुहूर्त में विधि विधान से लोगों ने लछ्मी जी व गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर धन्य  धान्य और सुख समृद्धि की कामना की ।सूरज ढलते ही कुसमी अंचल के गाँव -गाँव का  हर कोना जगमगाने लगा ।प्रतिबंध के बावजूद भी कुछ घण्टे छूट पर अमावस की काली रात पटाखों की गूंज से गुंजायमान रही ,घर -घर दीप जलाए गए,माता लछ्मी व गणेश जी की पूजा की गई ,सतरंगी झालरों की रोशनी के बीच लोगों ने एक दूसरे के घर पहुँचकर दीपावली की बधाई शुभकामनाएं दीं जो लोग परदेश से घर नही लौट पाए उन्होंहे व्हाट्सएप मोबाइल फोन के माध्यम से दीपावली की शुभकामना अपने परिवारजनों,एवं ईस्ट मित्रो को भेजते रहे ।पूरा कुसमी अंचल दीपावली के जश्न में डूबा रहा शाम ढलते ही घरों पर रोशनी करने की तैयारियां शुरू हो गई ,बेटियां द्वारा मनमोहक रंगोली बनाई गई दीप पर्व की रोशनी में मिठाइयों और पकवानों की खुशबू बिखरती रही गाँव से लेकर बाजार तक घरों, दुकानों व्यवसायिक प्रतिष्ठान रोशनी से नहाए रहे दीपावली के पावन पर्व पर लोगों ने दुकांनो में जमकर खरीददारी भी की ।

कुसमी पुलिस का रहा पहरा,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ----------


दीपावली पर्व को देखते हुए किसी प्रकार की अप्रिय घटना या वारदात न हो इसके लिए कुसमी पुलिस की चौकसी बनी रही कुसमी के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जहां सुबह से देर शाम तक पुलिस के जवान गश्ती करते देखे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ