हनुमानगढ़ में होगा किसान आंदोलन,क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक में हुआ फैसला
सीधी।
टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक ग्राम हनुमानगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में क्रांतिकारी मोर्चा के साथियों सहित क्षेत्रीय किसानों की भागीदारी रही। बैठक की अध्यक्षता क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने की। बैठक में चर्चा के दौरान उपस्थित किसानों द्वारा कहा गया कि एक तरफ जहां केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा तमाम किसान विरोधी फैसले किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजस्व अमले के कारनामों के कारण किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों की मनमानी एवं घूसखोरी के कारण बहुतायत किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि से वंचित हैं। बारिसाना नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बंटन में प्राप्त जमीन के नक्शा तरमीम के लिए तहसील कार्यालय में चक्कर काटने को किसान मजबूर हैं। राजस्व अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण में जानबूझकर व्यापक अनियमितता एवं धांधली की गई है त्रुटिपूर्ण अभिलेख के सुधार हेतु किसानों से मुंह मांगी घूसखोरी की जाती है। चर्चा में गुलाब सागर नहर का पानी हनुमानगढ़, भोलगढ़, अकौरी गांव तक ना पहुंचने पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसके लिए जिम्मेदार विभागीय कर्मचारियों को दोषी बताया गया तथा कहा गया कि दोषी कर्मचारियों को दंडित होना चाहिए। बैठक में पक्ष एवं विपक्ष के नेताओं की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित क्रांतिकारी मोर्चा एवं किसानों ने समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम हनुमानगढ़ में विशाल धरना आंदोलन करने का फैसला किया।
बैठक में प्रमुख रूप से विश्राम यादव, शिव कुमार सिंह, संजय गुप्ता, विजय द्विवेदी, शुभम पांडे, श्रवण शाहू, सत्य नारायण पांडे, कमलेश यादव, भूखंन सिंह, गणेश साकेत, रामाश्रय गोस्वामी, छोटे साकेत, महेश साकेत, टिकठहा कोल, बसपति साहू आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ