कल से सीधी जिले में मोतियाबिंद जांच शिविर का होगा आयोजन, जानिए आपके ब्लॉक में कब होगा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कल से सीधी जिले में मोतियाबिंद जांच शिविर का होगा आयोजन, जानिए आपके ब्लॉक में कब होगा



कल से सीधी जिले में मोतियाबिंद जांच शिविर का होगा आयोजन, जानिए आपके ब्लॉक में कब होगा
 
 सीधी
राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कल 23 नवंबर सोमवार को मानस भवन सीधी में सीधी नगर पालिका क्षेत्र के सभी मोतियाबिंद के रोगियों का परीक्षण कर ऑपरेशन हेतु चयनित किया जाएगा।
इस जांच परीक्षण कार्यक्रम में कोविड-19 के अंतर्गत- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
चयनित मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन शेयरिंग एंबुलेंस के द्वारा सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट में कराया जाएगा।
डॉ. आर.एल. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी द्वारा शहरी क्षेत्रों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन जांच शिविर के आयोजन की तिथियां घोषित की हैं जिसमें 23 नवंबर सोमवार को मानस भवन सीधी में, 26 नवंबर गुरुवार को प्रज्ञा भवन मझौली में 27 नवंबर शुक्रवार को सामुदायिक भवन चुरहट में, 28 नवंबर शनिवार को सामुदायिक भवन रामपुर नैकिन में शिविर आयोजित किया जायेगा। प्रचार -प्रसार व संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेवारी संबंधित  क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारी की रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के जांच दल के अलावा बीपीएम ,बीसीएम , बीईई ,ओए ,बीएमओ, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ,आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक ,कार्यकर्ता ,आशा, आशा सहयोगी, स्वास्थ्य सुपरवाइजर ,एमपीडब्ल्यू ,एएनएम ,सीएचओ इत्यादि स्वास्थ्य सेवा प्रदाय कार्यकर्ताओं की ड्यूटी इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लगाई गई है। मोतियाबिंद परीक्षण कार्यक्रम निर्धारित स्थान व दिनांक को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर 5 बजे तक चलेगा। अभी तक जिले से 162 मोतियाबिंद के ऑपरेशन सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट में संपन्न हो चुके हैं। मोतियाबिंद के सभी मरीजों के परिजनों से अपील की गई है कि वो मोतियाबिंद के मरीज को शिविर स्थल तक कोविड-19 के सावधानी को देखते हुए जांच हेतु अवश्य लावे| संजय बाजपेई अध्यक्ष राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण समिति भारत सीधी ने जिले के सभी शहरी क्षेत्र के मोतियाबिंद के रोगियों से अनुरोध किया है कि इस शिविर का लाभ अवश्य लेवें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ