सीधी अपर कलेक्टर ने ली कुसमी मे पटवारियो की समीक्षा बैठक,बैठक में अनुपस्थिति रहने डेवा ,एवम गोतरा पटवारी हुए निलंबित
(संतोष तिवारी)सीधी/कुसमी।
सीधी जिले के कुसमी तहसील के मंगल भवन में आज सीधी के अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली के द्वारा कुसमी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त पटवारियों की समीक्षा बैठक ली गई है बैठक में कुसमी एसडीएम आरके सिन्हा कुसमी तहसीलदार संजय मेश्राम के साथ आर आई एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे । बैठक में अपर कलेक्टर के द्वारा पटवारियों को बंटवारा, नामांतरण, वारिशाना ,सीमांकन सहित अन्य कार्यो से संबंधित जानकारी दी गई है। साथ ही फील्ड मे काम किस तरह से चल रहा है उन प्रकरणो की फाइलो का निरीक्षण किया है।कुसमी मे राजस्व प्रकरण की लंवित फाइलो का जल्द निराकरण करने के आदेश दिये गये है।जल्द से जल्द सी एम हेल्फ लाइन के प्रकरणो को निराकरण करने की बात कही है।वैठक मे पटवारियो को निर्देशित किया गया है कि वो अपने हल्के मे रहकर पूरे प्रकरणो पर गंभीरता से काम करे,शिकायत का मौका किसान को न दे।वैठक मे एसडीएम आर के सिन्हा एवं तहसीलदार कुसमी ने अपर कलेक्टर को संबंधित फाइलो के संवंध मे जानकारी दी है कई फाइलो का निरीक्षण करके किस तरह कार्य करना है समझाइस दी है समीक्षा बैठक करीव 3घण्टे से अधिक चला इस दौरान कुसमी ब्लॉक के 2 पटवारी जिनमे एक डेवा क्षेत्र पटवारी मनमोहन सिंह एवम गोतरा के पटवारी बी डी विश्वकर्मा जो बैठक में अनुपस्थित थे अनुपस्थित होने पर इन दोनों पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ