विधायक टेकाम के मुख्य अतिथि में ददरी में इंटरफेस कार्यशाला सम्पन्न
1-1 योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक विपन्नता से ऊपर उठिए----कहा धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने
(संतोष तिवारी)कुसमी।
किसानों की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी हेतु आज मंगलवार को कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत ददरी में धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सीधी के जिला कार्यपालन यंत्री हिमांशू तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ,पोंड़ी मन्डल अध्यक्ष एवम लुरुघटी सरपंच अनीता सिंह,जनपद उपाध्यक्ष राजेश सिंह बघेल,ददरी सरपंच इंद्रवती सिंह ,भा ज पा महामन्त्री रवीन्द्र उरमलिया, धीरेश शुक्ला,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद ,ग्राम सुधार समिति के परियोजना अधिकारी केदार रजक,एस डी ओ आर बी नागर,की उपस्तिथी में ग्राम सुधार समिति सीधी के सौजन्य से किसानों एवम आदिवासी परिवारों की आजीविका को बेहतर बनाने विशेष इंटरफेस कार्यशाला का आयोजन कर उपस्तिथ किसानों को खेती करने के पद्धति एवम तौर तरीके बताए गए कार्यशाला को संबोधित करते हुए धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि ग्राम सुधार समिति जिस तरह से काम करता है हम साधुवाद करते हैं देश के प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री जी के योजनाओं को आमजन किसानों तक पहुचाने के लिए ग्राम सुधार समिति पूरे गति के साथ काम करती है विधायक ने ई .ई हिमांशु तिवारी की तारीफ करते हुए कहा कि श्री तिवारी इस क्षेत्र में मछली पालन,फलोद्यान से जो काम किये हैं जो सराहनीय है साथ ही कुसमी सी ई ओ एस एन द्विवेदी की भी सराहना करते हुए कहा कि सी ई ओ साहब खेत तालाब,सुदूर सड़क योजना,से लेकर अन्य योजनाओं के लाभ से रात दिन लोगों को जिस तरह लाभान्वित कर रहे हैं ऐसे कार्य काबिले तारीफ है विधायक ने किसानों से कहा की कम कीमत में ज्यादा उत्पादन करें हम सभी लोगों को सरकार की 1-1 योजनाओं का लाभ लेना चाहिए छोटे छोटे काम हैं लेकिन उपयोगी है ग्राम सुधार समिति जन जागरण का काम कर रही है विधायक ने ग्राम सुधार समिति से आह्वान करते हुए कहा कि आवेदन के माध्यम से,प्रशिक्षण के माध्यम से,लोन दिलाकर खेती के पद्धति बताकर लोंगो को जैविक खेती करने के तौर तरीके बताएं विधायक टेकाम ने आदिवासी किसानों से कहा कि सरकार आपकी मदद के लिए आगे आ रही है लेकिन इस ओर आपको आगे आना होगा जितनी भी सरकार की योजनाएं है घर बैठे लाभ लीजिये तभी गरीबी से मुक्ती मिलेगी रासायनिक खाद से बीमारी होती है इसलिए इससे बचिए जब तक आय नही होगी तब तक आर्थिक विपन्नता झेलते रहेंगे जितनी भी जानकारी आज दी गयी है उसे अपना जीवकोपार्जन का साधन बनाइये फलदार खेती सब्जी की खेती के साथ ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती करिये आज आप लोगों को प्रशिक्षण नही जीवन का उत्तरोत्तर विकास कैसे हो उसकी जानकारी दी गयी है छोटे छोटे व्यवसाय करिये जब तक अपनी आय को नही बढ़ाएंगे आप लोगों का जीवन नही सुधर सकता
नशा न करने ,बच्चों को स्कूल भेजने का दिलवाया संकल्प------
-कार्यशाला में आदिवासी किसानों एवम ग्रामीणों को विधायक टेकाम की नई पहल देखने को मिली उन्होंहे उपस्तिथ किसानों एवम ग्रामीणों को नशा का सेवन न करने एवम अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजने का हाँथ उठवाकर संकल्प दिलवाया इस दौरान कार्यशाला में खैरी सचिव राजकुमार गुप्ता,लुरुघुटी के सहायक सचिव दिलीप सोंधिया, के साथ ग्राम सुधार समिति के लालजी सिंह,सुंदरलाल सिंह,मेघनाथ सिंह,हरिराम सिंह,राजबहादुर सिंह,हनुमान प्रसाद गुप्ता,उदयभान सिंह,दलबहादुर सिंह,इन्द्रजीत् सिंह सहित कई सैकड़ा आदिवासी किसान महिला पुरुष ग्रामीण जंन उपस्तिथ थे संचालन और उपस्तिथ लोगों के प्रति आभार ग्राम सुधार समिति के परियोजना अधिकारी केदार रजक ने व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ