सिहोरा और पनागर में धान से भरे 9 ट्रक किये गए जप्त
जबलपुर - किसानों के नाम पर धान उपार्जन की व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वाले व्यापारियों और बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के कलेक्टर IAS Karmveer Sharma के निर्देशानुसार आज सीहोरा में सयुंक्त कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया एवं एसडीएम सिहोरा सीपी गोहल द्वारा प्रदेश के बाहर से ट्रकों में भरकर लाई जा रही धान की जाँच की गई । सिहोरा बायपास पर टोल नाके के पास की गई जाँच के दौरान सन्देह के आधार पर दो ट्रकों को जप्त किया गया है । इसी तरह पनागर में भी आज धान से भरे सात ट्रकों को जाँच के उपरांत जप्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है । इनमें दो ट्रकों को खजरी-खिरिया बायपास के समीप पकड़ा गया है । पनागर में पकड़े गये ट्रकों में से दो ट्रक नमो ट्रेडर्स जबलपुर के बताये जा रहे हैं । जबकि इस फर्म द्वारा का मंडी में कोई व्यापारिक व्यवहार दर्ज नहीं है । सयुंक्त कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार सीहोरा और पनागर में जप्त किये गये धान से भरे शेष ट्रक उत्तरप्रदेश तथा बिहार के हैं ।
0 टिप्पणियाँ