सीधी: जिले की 855 शालाओं में बाह्य विद्युतीकरण हेतु राशि जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: जिले की 855 शालाओं में बाह्य विद्युतीकरण हेतु राशि जारी

सीधी: जिले की 855 शालाओं में बाह्य विद्युतीकरण हेतु राशि जारी



कलेक्टर श्री चौधरी ने कार्य पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
------

                  राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के पत्र दिनांक 20.09.2019 तथा पत्र दिनांक 15.11.2019 द्वारा जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बाह्य विद्युत कनेक्शन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृति के अनुक्रम में जिले स्तर से शालावार विद्युत पोल की दूरी, प्रावधानित बजट तथा प्राक्कलन का परीक्षण किया जाकर जिले की कुल 855 शालाओं में बाह्य विद्युतीकरण कराये जाने हेतु कलेक्टर सीधी द्वारा कार्यालयीन आदेश दिनांक 25.02.2020 द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य का दायित्व कार्यपालन अभियन्ता (संचारण/संधारण) मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि सीधी को सौंपा गया है तथा निर्माण एजेन्सी को प्रथम किस्त के रूप में तादादी राशि रुपये 34 लाख 62 हजार 550  दिनांक 24.02.2020 को प्रदाय किये जा चुके हैं ।

  उक्तानुसार 855 शालाओं में बाह्य विद्युतीकरण हेतु पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सीधी को द्वितीय किस्त के तौर पर पुनः राशि रूपये 11 लाख 61 हजार 660 प्रदान किया गया है ।

  उक्तानुसार राशि जारी करते हुए कलेक्टर एवं मिशन संचालक सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कार्यपालन अभियन्ता (संचारण/संधारण) मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सीधी को निर्देशित किया गया है कि उक्तानुसार अब तक प्रदत्त राशि का शालावार उपयोगिता प्रमाण पत्र व कार्य की प्रगति का विवरण तैयार कर प्रस्तुत करें । इसके अतिरिक्त बाह्य विद्युतीकरण हेतु जानित शालाओं की सूची समस्त विकासखण्ड समन्वयकों को भेजकर उन्हें निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से बाह्य विद्युतीकरण का सत्यापन सुनिश्चित करायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ