पढ़िये देश भर की अभी तक 7 बड़ी खबरें

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़िये देश भर की अभी तक 7 बड़ी खबरें



पढ़िये देश भर की अभी तक 7 बड़ी खबरें


भोपाल (1)

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने दिवंगत नेता स्वर्गीय कैलाश सारंग जी का पार्थिव शरीर स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय कैलाश सारंग के दोनों बेटों श्री विवेक सारंग और श्री विश्वास सारंग के साथ ही सारंग परिवार के शोकाकुल सदस्यों को ढाढस बंधाया।

मुंबई से विमान द्वारा सुबह 9:35 पर पार्थिव शरीर भोपाल पहुंचा। पूर्वान्ह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक मंत्री श्री विश्वास सारंग के स्वामी दयानंद नगर स्थित निवास सी 12 पर स्व. कैलाश सारंग का पार्थिव शरीर दर्शनार्थ रखा जाएगा, तत्पश्चात भाजपा कार्यालय ले जाएंगे। इसके बाद अंत्येष्टि स्थल रवाना होंगे।

भोपाल (2)

जनजाति गौरव दिवस

अरमवीर शहीद बिरसा मुण्डा जी की जयंती पर 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान देंगे अमरवीर शहीदों को श्रद्धांजलि। 

स्थान: जनजातीय संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल
समय: 15 नवंबर, शाम 5:30 बजे

(3)

लोंगेवाला में टैंक पर सवार हुए प्रधानमंत्री, दिवाली पर जवानों को बांटी मिठाई

राजस्थान के थार रेगिस्तान में बनी लोंगेवाला चौकी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का एक अहम पॉइंट थी। पीएम मोदी ने यहां पर टैंक की सवारी की और देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

(4)

दिल्ली में कोराना संक्रमण के बिगड़ते हालात के चलते अमित शाह ने बुलाई आज शाम 5 बजे आपात बैठक।
(5)

भारत में आज कोरोना के 41100 नए मामले दर्ज और 447 की मौत हुई।
अब तक कुल मामले 88 लाख पार और 1.29 लाख की मौत दर्ज।

हरिद्वार (6)

पतंजलि आयुर्वेद की  कोरोना की दवा ‘Coronil’ ने झेली विवादों की बौछार।

 अब तक 1 करोड़ से अधिक कर चुके इस्तेमाल; योगगुरु रामदेव का दावा- इसे खाने से 1 भी मौत नहीं हुई।

बकौल रामदेव कुछ लोग उनसे जलते हैं। ऐसे लोग असुर योग से धरती पर आए हैं, जिन्हें योग से प्रेम है और ना आर्युवेद से। ऐसे लोगों को मानवता से प्रेम नहीं है।

पटना।(7)

बिहार में नई सरकार के गठन के लिए एनडीए की रविवार दोपहर को होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने डिप्युटी मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। प्रेम कुमार के इस पद के लिए दावेदारी करने से मामला उलझने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रेम कुमार ने कहा कि वह 50 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे स्वीकार करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ