पढिये आज मध्यप्रदेश की 7 बड़ी खबरें
(1)
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीपावली के अवसर पर पूजन सामग्री खरीदी
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhanऔर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने न्यू मार्केट से दीपावली के अवसर पर पूजन के लिए सामग्री खरीदी।उन्होंने महालक्ष्मी जी की प्रतिमा भी खरीदी। नागरिकों को दीप पर्व की बधाई दी।
(2)
प्रथम प्रधानमंत्री को नमन
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर नमन किया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पं. नेहरू के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाई।
(3)
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झुग्गी बस्ती पहुंचकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ दिवाली मनाई
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज दीपावली पर मंत्रालय के पास स्थित भीम नगर झुग्गी बस्ती पहुंचकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ दीपावली मनाई ।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों और स्थानीय नागरिकों को मिष्ठान एवं फल भी वितरित किए। उन्होंने सभी को पर्व की बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनका जीवन खुशियों के रंग से भर जाए। यह दीपावली सभी के कष्ट दूर करे और प्रदेश के नागरिकों को आर्थिक समृद्धि दिलवाए ।इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
(4)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan को बैंक कर्मचारी दिव्यांग श्री गौरव शर्मा ने #HappyDiwali2020 की बधाई दी। शाहजहांनाबाद निवासी श्री शर्मा दीपावली पर सीएम श्री चौहान को बधाई देने के बहुत इच्छुक थे। सीएम निवास पर सुरक्षा स्टाफ ने उन्हें मुख्यमंत्री जी से मिलवाया।
(5)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पं. नेहरू के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाई।
(6)
कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाये और सोशल डिस्टेन्सिंग पालन करें।
कोरोना वायरस कोविड 19 वैश्विक महामारी के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले की जनता से अपील की गई कि वह सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करें। यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी हो रही है तो बिना किसी देरी के तुरंत ही नजदीक के फीवर क्लीनिक या शासकीय स्वास्थ्य संस्था में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं एवं अपना सेम्पल देकर कोरोना वायरस की जांच कराएं। सदैव मास्क का उपयोग करें, नियमित अंतराल पर अपने हाथो को साफ पानी एवं साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें। इससे आप स्वयं को अपने बुजुर्ग माता-पिता, अपने छोटे-छोटे बच्चो को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखते हुए कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। दस वर्ष तक के बच्चों तथा वृद्वजनों एवं गंभीर बीमारियां जैसे हृदय रोग, कैंसर, डायबिटिज, टीबी, किडनी रोग, लीवर रोग से पीडित व्यक्तियों में इस बीमारी का खतरा अधिक होता है, अतः ऐसे व्यक्ति विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपना नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाओं का सेवन नियमित रूप से करते रहें। किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आएं ना ही अफवाह फैलाएं, घबराएं नहीं सावधानी ही सुरक्षा है। आपके क्षेत्र में कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स जैसे डाक्टर, नर्स, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं अन्य स्टाफ का सहयोग करें।
(7)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ