पढ़िये अभी तक की देश प्रदेश की 6 बड़ी खबरें

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़िये अभी तक की देश प्रदेश की 6 बड़ी खबरें



पढ़िये अभी तक की देश प्रदेश की 6 बड़ी खबरें

(1)
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक महिला डॉक्टर की उसके घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. डॉक्टर की हत्या (Murder) चाकू घोंपकर हुई है. साथ ही 2 बच्चों पर भी हमला किया गया. पूरा मामला थाना कमला नगर इलाके का है. वारदात के वक्त डॉ निशा और बच्चे घर में थे. गंभीर हालत में डॉक्टर निशा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घायल हुए दोनों बच्चों का इलाज अस्पत।

(2)

दो युवकों की नदी में डूबकर मौत, मची चीख-पुकार
 
बेगूसराय : छठ के मौके पर दो परिवार की खुशियां पल भर में मा’तम में बदल गई। जी हां, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान दो युवकों की नदी में डूबकर मौत हो गई, जिसके बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
(3)

Corona Breaking : झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 185 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 74, बोकारो से 8, देवघर से 13, धनबाद से 17, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 25, गढ़वा से 2, गिरिडीह से 3, गोड्डा से 2, हजारीबाग से 2, जामताड़ा से 8, खूंटी से 2, लातेहार से 1, लोहरदगा से 2, पलामू से 7, रामगढ़ से 8, साहिबगंज से 2, सराईकेला से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 5, राज्य में कुल आंकड़े 107157 हुए।
(4)

मुंबईः

कमीडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापा मारा

(5)

मध्यप्रदेश/पन्ना।

- मिनी स्मार्ट सिटी के तहत बस स्टैंड में सीसी के ऊपर हुए डामरीकरण की हकीकत हुई उजागर
-महज 24 घंटे के अंदर उखड़ने लगा डामरीकरण
- भ्रष्टाचार की नई इबारत की कहानी का खुला राज
- सीसी में हुई लापरवाही व गुणवक्ताविहीन कार्य पर पर्दा डालने डलवाया डामरीकरण लेकिन उसमें भी नही हो पाए कामयाब।

(5)

दावा: एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने ढाई लाख से अधिक अखबारों का टाईटल निरस्त कर दिया है साथ ही सैंकड़ों अखबारों को डीएवीपी की सूची से बाहर कर दिया है।

FactCheck: यह दावा फर्जी है। 
केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
(6)

नोबल पुरस्कार से सम्मानित भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. सी वी रमन जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। सीएम ने कहा कि सी वी रमन जी ने भारत को वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप  से मजबूत बनाने में अपना अतुलनीय योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ