बोरबेल में प्रहलाद की गिरकर मौत पर सरकार परिवार को 5 लाख की सहायता देने की घोषणा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बोरबेल में प्रहलाद की गिरकर मौत पर सरकार परिवार को 5 लाख की सहायता देने की घोषणा

बोरबेल में प्रहलाद की गिरकर मौत पर सरकार परिवार को 5 लाख की सहायता देने की घोषणा


• किसी भी बोरवेल को खुला न छोड़ें।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले के सैतपुरा ग्राम में बोरवेल में फंसे बालक प्रहलाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दु:खी परिवार को सांत्वना दी है तथा कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। सरकार की ओर से परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उनके खेत में नया बोर करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बालक प्रहलाद को बचाने के लिए हमारी सेना, एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ. ने 90 घंटे तक अथक परिश्रम किया परन्तु हम बालक को नहीं बचा पाए। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने खेत में कोई भी बोर खुला न छोड़ें। इस थोड़ी से लापरवाही से पहले भी कई मासूमों की जान जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ