पढिये आज की मध्यप्रदेश की 5 बड़ी खबरें
(1)
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि दी
दमोह प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने श्री देवनारायण श्रीवास्तव के निवास पहुँचकर उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती सरिता श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया और स्व. श्रीमती सरिता श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान दमोह में ही श्री विद्यासागर पाण्डे के निवास पर पहुँचे और श्री पाण्डे के सुपुत्र स्व. मिथिलेश कुमार पाण्डे के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। इस मौके पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बी.डी शर्मा ने भी शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदनाएँ प्रकट कर श्रद्धांजलि दी।
(2)राज्यपाल श्रीमती पटेल आठ नवम्बर को भोपाल आएंगी
मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का रविवार 8 नवम्बर को भोपाल आगमन होगा।
राज्यपाल श्रीमती पटेल लखनऊ से वायुयान द्वारा अपरान्ह भोपाल आएगी। श्रीमती पटेल 8 से 11 नवम्बर 2020 तक राजभवन भोपाल में प्रवास करेंगी। श्रीमती पटेल बुधवार 11 नवम्बर की अपरान्ह भोपाल से वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी।
(3)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने पूर्व वित्त मंत्री श्री मलैया के घर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं
---
स्व. श्री विजय मलैया के चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान पूर्व वित्तमंत्री श्री जयंत मलैया के निवास पहुंचे और उन्होंने उनके पूज्यनीय पिता बाबूजी स्व. श्री विजय मलैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री मलैया और उनके परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा ने भी बाबूजी स्व. श्री विजय मलैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
इस दौरान विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायक श्री पी.एल. तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(4)
राज्य खेल अकादमी में बोर्डिंग स्कीम के तहत कुल 257 खिलाडियों का प्रशिक्षण प्रारंभ
---
खेल मंत्री ने किया निर्माणधीन कार्यों का अवलोकन
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को टी.टी.नगर स्टेडियम के मुख्य द्वार के सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। श्रीमती सिंधिया ने संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री पवन कुमार जैन तथा अधिकारियों के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों की समीक्षा भी की।
बैठक में संचालक श्री पवन कुमार जैन ने जानकारी दी कि ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, शिवपुरी के राज्य खेल अकादमी में प्रथम एवं द्वितीय चरण में बोर्डिंग स्कीम के अन्तर्गत कुल 257 खिलाडियों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
बैठक में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के 9 खिलाड़ी हॉकी एवं शूटिंग राष्ट्रीय केम्प के लिए चयनित हुए हैं। इसमें महिला हॉकी की चार खिलाड़ी कु. इशिका चौधरी, कु. टी. सुमन देवी, कु. योगिता बोरा तथा कु. बिच्छु देवी और पुरूष हॉकी के श्री अंकित पाल भारतीय अण्डर-21 जूनियर कैम्प बैंगलूरू में प्रशिक्षण ले रहे है।
इसी प्रकार शूटिंग रायफल की कु.सुनिधि चौहान, एश्वर्य सिंह तोमर और शूटिंग पिस्टल की कु. चिंकी यादव एवं कु़. रूबिना फ्रांसिस ऑलम्पिक 2021 की तैयारी के लिए नई दिल्ली में लगाये गये कैम्प में अभ्यासरत हैं।
इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोटर्स सेलिंग अकादमी के आठ खिलाड़ी ऑलम्पिक क्वालिफिकेशन की तैयारी के लिए मुम्बई में प्रशिक्षणरत हैं।
(5)
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूर्व विधायक के निधन पर शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले की सिरोंज से पूर्व विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ईश्वर से दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता देने की प्रार्थना की है।
0 टिप्पणियाँ