53 दिव्यांगो को धौहनी विधायक ने वितरित किये प्रमाण पत्र
सीधी।
सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी के निर्देशन में धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के प्रयासों,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के सराहनीय योगदान से आज गुरुवार को कुसमी जनपद के सभागार में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कुसमी ब्लॉक के कुल 239 दिव्यांगों ने जांच के लिए आवेदन के माध्यम से पंजीयन कराया था जिनमे अधिकाँश के 40 प्रतिशत से कम दिव्यांग होने पर आवेदन निरस्त हो गये इसमें कुल 53 दिव्यांग व्यक्ति पूर्ण रूप से दिव्यांग होने के कारण उन्हे धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के हस्ते दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित कराए गए विधायक श्री टेकाम ने दिव्यांगो को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि दिव्यांग जनो की सेवा करना हम सबका धर्म है दिव्यांगों की सेवा से ही मानव धर्म की पूर्ति होती है शिविर में प्रमाणीकरण के लिए डॉ एस बी खरे (एम डी),डॉ आई जे गुप्ता,डॉ अरविंद सोनी ,डॉ हिमेश पाठक के साथ ही कुसमी के बी एम ओ डॉ आर बी सिंह भी उपस्तिथ थे ।
सी ई ओ का सराहनीय योगदान------------
शिविर को सम्पन्न कराने कुसमी जनपद के सी ई ओ एस एन द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा जिन्होंहे खुद सुबह से शाम तक शिविर स्थल में मौजूद रहे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले उन्होंहे सचिव रोजगार सहायकों के माध्यम से शिविर लगने का प्रचार प्रसार भी कराया था मीडिया से चर्चा में मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी ने कहा की दिव्यांग प्रमाण पत्र सीधी में हर सप्ताह बनाये जाते हैं लेकिन कुसमी वनांचल क्षेत्र है यहां के लोग नही जा पाते जिस कारण कलेक्टर सर एवम विधायक जी के प्रयासों से यहां शिविर का आयोजन किया गया पात्र दिव्यांगों को प्रमाण जारी किया गया इस दौरान शिविर में सी ई ओ के अलावा जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह, कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद,एस डी ओ आर बी नागर, उपयंत्री अनित दीपांकर, लेखाधिकारी पंकज मिश्रा,अंगद विश्वकर्मा,पी सी ओ शिवबालक सिंह ,सचिव विपिन सिंह, के पी सिंह,वंशबहादुर सिंह,धनराज सिंह,शिवप्रताप यादव,सुखेन्द्र वैश्य,हर्षनारायण् सिंह,शिवमूरत द्विवेदी,शिवम सिंह,राजकुमार गुप्ता,रामशुशील पटेल,रामजी गुप्ता,रामनरेश साकेत,सीता सिंह,मनोज यादव,रजनीश द्विवेदी, संतोष पनिका,शशिकला पटेल सहित अन्य सचिव रोजगार सहायक उपस्तिथ थे।
0 टिप्पणियाँ