मझौली में 51 दिव्यांगो को जारी हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र ,शिविर को सम्पन्न कराने सी ई ओ एस एन द्विवेदी का रहा सराहनीय योगदान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में 51 दिव्यांगो को जारी हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र ,शिविर को सम्पन्न कराने सी ई ओ एस एन द्विवेदी का रहा सराहनीय योगदान



मझौली में 51 दिव्यांगो को जारी हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र ,शिविर को सम्पन्न कराने सी ई ओ एस एन द्विवेदी का रहा सराहनीय योगदान

सीधी।
कलेक्टर सीधी रवींद्र चौधरी के निर्देशन में धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मार्गदर्शन और मझौली जनपद के प्रभारी जनपद सी ई ओ एस एन द्विवेदी के प्रयासों से 3 वर्ष बाद आज 23 नवंबर को मझौली जनपद पंचायत प्रागण के बैठक कक्ष में मेडिकल बोर्ड के बैठक का आयोजन सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग सीधी के द्वारा किया जा गया । इसमें दिव्यांगजनो को प्रमाण पत्र एवम उनके प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाना था इस मेडिकल शिविर में मझौली जनपद के कुल 495 दिव्यांग जनो ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमे 400 से ज्यादा लोग 40 प्रतिशत से कम दिव्यांग थे जबकि 51 दिव्यांग जनो को ल वास्तविक दिव्यांग थे उनका  प्रमाण पत्र भी बनाया गया ।बतादे कि यूआईडी निर्माण एवं स्पर्श पोर्टल पर फीडिंग को लेकर आ रही दिग्गतो को दृष्टगत रखते हुए मझौली जनपद प्रांगण में शिविर का आयोजन काफी लम्बे समय बाद मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एस एन द्विवेदी द्वारा  कराया गया ।इसके पूर्व जनपद पंचायत मझौली में इस शिविर का आयोजन उस समय संपन्न हुआ था  जब तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में अनिल तिवारी पदस्थ थे इसके बाद से दो सीईओ जनपद कार्यालय में पदस्थ हुए लेकिन तीन-चार वर्षों के दरमियान में एक भी शिविर का आयोजन नहीं किया गया अब पुनः जबकि एसएन द्विवेदी प्रभारी सीईओ के रूप में पदस्थ हैं उनके अथक प्रयास से इस शिविर का आयोजन जनपद पंचायत मझौली के प्रांगण बैठक कक्ष में आयोजित किया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली श्री द्विवेदी द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया था कि एवम क्षेत्र के सभी ऐसे पात्र हितग्राहियों जो वास्तविक रूप से दिब्याग हैं  शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने  की अपील भी गई है जिसके बाद भारी भीड़ देखी गयी शिविर स्थल वाले जगह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा काफी इंतजाम किये गए थे जहां शोसल डिस्टेंसिग ,सेनेटाइजर से हाँथ धुलवाने के साथ मास्क की भी व्यवस्था की गई थी इस दौरान शिविर में प्रमाणीकरण के लिए जिला मेडिकल टीम से डॉ आई जे गुप्ता,डॉ अरविंद सोनी,डॉ हिमेश पाठक,सहित अन्य डॉ उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ