लाड़ली लक्ष्मी योजना में 50 प्रतिशत से कम लक्ष्य प्राप्त, करने वालों की 2 वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस देने के निर्देश
संभागायुक्त ने महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली
उज्जैन।
संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत से कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले परियोजना अधिकारियों की दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस देने के निर्देश संभागीय संयुक्त संचालक को दिये हैं। संभागायुक्त ने इसी के साथ कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत बन रही आईटीआई बिल्डिंग को नया सत्र प्रारम्भ होने के पहले तैयार करने के लिये कहा है। संभागायुक्त ने आज अपने कक्ष में महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, गृह निर्माण मण्डल एवं कौशल विभाग के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री एसके भंडारी तथा उपायुक्त विकास श्री सीएल डोडियार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में संभागायुक्त ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अत्याचार निवारण सम्बन्धी मॉनीटरिंग बैठक समय पर आयोजित नहीं होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित जिला अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अजा एवं जजा बस्तियों में विद्युतीकरण कार्य की गति बढ़ाने के लिये विद्युत वितरण कंपनी को निर्देशित किया है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री ने बताया कि संभाग में 32 आवासीय एवं 62 गैर-आवासीय ऐसे भवन चिन्हित किये गये हैं जो जीर्ण-शीर्ण हैं व इनको गिराने की अनुशंसा की गई है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि जिन विभागों के ये भवन हैं, उन विभागों से नये भवन बनाने के लिये आवश्यक बजट की मांग करने हेतु पत्र लिखा जाये। बैठक में संभागायुक्त ने सेतु निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्रिज निर्माण के समय शटरिंग लगाने में सावधानी बरती जाये तथा इस कार्य की वीडियोग्राफी करवाई जाये।
0 टिप्पणियाँ