सीधी पुलिस अधीक्षक का जनता को तोहफा,आमजन के गुमे 5 लाख 75 हज़ार के मोबाइल पुलिस ने वापस सौंपे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी पुलिस अधीक्षक का जनता को तोहफा,आमजन के गुमे 5 लाख 75 हज़ार के मोबाइल पुलिस ने वापस सौंपे



सीधी पुलिस अधीक्षक का जनता को तोहफा,आमजन के गुमे 5 लाख 75 हज़ार के मोबाइल पुलिस ने वापस सौंपे



 सीधी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत का दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष्य में जिलावासियों को तोहफा दिया जहां गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा की है।
जिले में लगातार मोबाइल गुम होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। गुम हुए मोबाइल के आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के मार्गदर्शन में गुम मोबाइल दस्त्याबी हेतु साइबर सेल को कार्य सौंपते हुए विशेष अभियान चलाकर मोबाइलों के पता तलाश हेतु आदेशित किया गया, जिस पर साइबर सेल द्वारा तत्परता दिखाते हुए तकनीकी दक्षता का प्रयोग कर गुमे मोबाइलों को दस्तयाब किया जाकर अपने कब्जे में लिया गया जो कल पुलिस अधीक्षक सीधी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा दीपावली एवं देव उठानी एकादशी के उपलक्ष्य में जिला वासियों को भेंट स्वरूप वापस किया गया।
एक अनुमान के मुताबिक वापस किए गए इन मोबाइल सेट्स की की कीमत लगभग 5 लाख 75 हजार 560 है। अपने घूमे हुए मोबाइल पर कर लोग प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। लोगों का कहना था कि हम मोबाइल पाने हेतु आशा छोड़ चुके थे लेकिन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के वजह से हमें मोबाइल मिल पाया। हम पुलिस अधीक्षक को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। लोगों ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से जब से पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कमान संभाली है सीधी की पुलिस व्यवस्था देखने को अच्छी मिल रही है।


इनका कहना है

प्राप्त हुए मोबाइलों में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और मेरा यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। हमारी कोशिश रहेगी कि अपराध एवं चोरी की वारदात पर अंकुश लगे। साइबर सेल के इस सराहनीय कार्य के लिए साइबर सेल को दस हज़ार  नगद पुरस्कार की भी घोषणा करता हूं।

पंकज कुमावत
पुलिस अधीक्षक, सीधी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ