फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 47 हजार रूपये का ईनाम घोषित
सीधी
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 47 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।
श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम मेरोनी थाना भवनाथपुर गढ़वा झारखण्ड के प्रमोद कुमार तिवारी उर्फ पिन्टू उर्फ बाबा पिता सुरेन्द्र कुमार तिवारी उम्र 21 वर्ष, पंकज गिरी उम्र 34 वर्ष एवं प्रदीप मेहतर उर्फ जूम्मन की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये कुल 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इस प्रकार ग्राम सरेठी थाना मझौली के दादू यादव पिता स्व. रामनाथ यादव की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये, ग्राम खडबडा के वीर बहादुर सिंह तथा साबिर मोहम्मद की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये, ग्राम गाडा थाना कोतवाली के सुरजे उर्फ सूर्यनारायण सिंह पिता जमादार की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये एवं तीन फरार अज्ञात आरोपियों कि गिरफ्तारी पर 08 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ